कोटा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार के अपने इटावा और सुल्तानपुर क्षेत्र के प्रवास के दौरान शीतल छांव अभियान का भी शुभारंभ किया। उन्होंने न सिर्फ सड़क किनारे काम करने वाले कामगारों को छाते भेंट किए बल्कि उनकी कुशल क्षेत्र भी पहुंची।
ऐसे अनेक श्रमवीर हैं जो सड़क किनारे बैठकर अपना काम करते हैं। इन लोगों को गर्मी के दौरान तेज धूप और मानसून में बरसात का सामना करना पड़ता है। इस कारण उनका काम भी प्रभावित होता है जिससे आय पर भी प्रभाव आता है। मौसम इन लोगों के काम में बाधा उत्पन्न नहीं करे इसके लिए स्पीकर बिरला ने शीतल छांव अभियान प्रारंभ किया है। इस अभियान में श्रम वीरों को बड़े आकार के छाते भेंट किए जाते हैं।
कोटा से इटावा आते समय स्पीकर बिरला ने पहले सुल्तानपुर में शीतल छांव अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कई श्रमवीरों को छाते भेंट किए और उनके काम की भी जानकारी ली। इसी तरह इटावा में भी स्पीकर बिरला ने श्रमवीरों के कार्य के स्थान पर जाकर छाते भेंट किए। स्पीकर बिरला ने उनसे पूछा कि वे कितने वर्षों से यह कार्य कर रहे हैं तथा उन्हें काम को बढ़ाने के बैंक से ऋण दिलवाने के लिए भी आश्वस्त किया।
जगह-जगह हुआ बिरला का स्वागत
कोटा से इटावा आते समय रास्ते में विभिन्न स्थानों पर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला का स्वागत किया गया। सुल्तानपुर मुख्य बाजार के बाद सुल्तानपुर पंचायत समिति क्षेत्र में 25 करोड़ रूपए के विकास कार्य करवाने पर स्पीकर बिरला का अभिनंदन किया गया। इटावा के मुख्य बाजार में भी स्पीकर बिरला का विभिन्न सामाजिक-व्यापारिक संगठनों के साथ प्रबुद्धजन और आमजन ने स्वागत किया।