एलन कॉमर्स: मस्ती विद मोटिवेशन सेशन में खेल के साथ लक्ष्य साधना सीखा

0
136

कोटा। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट विद्यार्थियों को श्रेष्ठ शिक्षण के साथ लक्ष्य को साधने के लिए प्रेरित भी करता है। इसके लिए समय-समय पर कई सेशन्स आयोजित किए जाते हैं। ऐसा ही एक सेशन ‘मस्ती विद मोटिवेशन‘ एलन कॉमर्स में शुरू किया गया। तलवंडी नर्सरी रोड स्थित एलन सरोकार कैम्पस में यह सेशन सोमवार को सुबह 10 से 1 बजे तक हुआ, जिसमें स्टूडेंट्स के साथ फैकल्टीज भी शामिल रही।

एलन कॉमर्स के सीए सौरभ मूंदड़ा ने बताया कि सेशन की शुरुआत विद्यार्थियों के साथ मस्ती के साथ हुई। इस दौरान सभी ने मिलकर तम्बोला व अन्य खेल खेले, विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इसके बाद यहां लक्ष्य को लेकर मोटिवेशनल स्पीच हुई। इस दौरान सीए मूंदड़ा ने कहा कि हमें हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि हम कहां है और यहां आने का क्या लक्ष्य है। हर क्षण लक्ष्य हमारे ध्यान में रहेगा तो हम उसे प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहेंगे और यही हमें सफलता तक ले जाएगी।

एलन कॉमर्स के सीए विवेक बंसल ने बताया कि कॉमर्स में कॅरियर की बहुत संभावनाएं हैं लेकिन इसके लिए हमें बेहतर परिणाम लाने होंगे और वो तभी संभव है जब नियमित पढ़ाई करें। लक्ष्य छोटे-छोटे तय करें और उससे आगे बढ़ते रहें। उन्होंने बताया कि एलन कॉमर्स में स्टूडेंट्स का अच्छा उत्साह है। इसे देखते हुए 15 सितम्बर से कक्षा 11 व 12 के लिए तीसरे फेज के एडमिशन शुरू किए जा रहे हैं, वहीं 4 अक्टूबर से सीए फाउण्डेशन के बैच की घोषणा कर दी गई है।