कोटा के 300 उद्यमी स्वदेशी की भावना से दिल्ली भ्रमण करेंगे

0
300

कोटा। शहर के 300 उद्यमियों का स्वदेशी की भावना से दिल्ली भ्रमण कराया जाएगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा स्वदेशी की भावना से एसएसआई एसोसिएशन के 300 उद्यमियों की दिल्ली में उद्योगपतियों से चर्चा कराई जाएगी।

कार्यक्रम के चेयरमैन जीएमए अध्यक्ष व एसएसआई के सदस्य राकेश जैन ने बताया कि इस दौरान लोकसभा भवन, राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री संग्रहालय, अक्षरधाम जैसे दर्शनीय स्थल पर जाने का भी अवसर मिलेगा।

स्माल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कोटा के अध्यक्ष राजकुमार जैन ने बताया कि आज जीएमए अध्यक्ष राकेश जैन के साथ कोटा एसएसआई के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से 9 एवं 10 जुलाई को एसएसआई एसोसिएशन सदस्यों को लोकसभा भवन, राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री म्यूजियम दिखाने एवं अक्षरधाम भ्रमण के कार्यक्रम की विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा भी उपस्थित थे।

एसोसिएशन के सचिव अनीश बिरला ने बताया कि उद्यमी 8 जुलाई को मेवाड़ एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना होकर वापसी में 10 तारीख़ को मेवाड़ एक्सप्रेस से कोटा लौट आयेंगे।