48MP कैमरे वाला मोटोरोला One Vision भारत में लॉन्च, जानिए फीचर

0
802

नई दिल्ली। मोटोरोला ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Motorola One Vision लॉन्च कर दिया है। भारत में इस स्मार्टफोन को 19,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की सेल 27 जून को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। यह स्मार्टफोन 4GB की रैम और 128GB के स्टोरेज के साथ आया है। यह स्मार्टफोन ब्रॉन्ज ग्रेडिएंट और सैफायर ग्रेडिएंट फिनिश के साथ उपलब्ध होगा। मोटोरोला अपने स्मार्टफोन को ब्राजील में पहले ही लॉन्च कर चुकी है।

512GB तक बढ़ा सकते हैं स्टोरेज
मोटोरोला वन विजन में 6.3 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 2520×1080 है। यह स्मार्टफोन सैमसंग के Exynos 9609 प्रोसेसर से पावर्ड है और इसमें Mali-G72 MP3 जीपीयू दिया गया है। मोटोरोला वन विजन में 4GB की रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ा सकते हैं। मोटोरोला वन विजन स्मार्टफोन गूगल के ऐंड्रॉयड 9.0 Pie ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

कंपनी का दावा, 15 मिनट चार्ज करने पर 7 घंटे चलेगा फोन
मोटोरोला वन विजन स्मार्टफोन में 3,500 mAh की बैटरी दी गई है। यह मोटोरोला की टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी को सपॉर्ट करेगी। कंपनी का दावा है कि 15 मिनट चार्ज करने के बाद फोन की बैटरी 7 घंटे चलेगी। फुल चार्ज पर फोन की बैटरी दिन भर चलेगी।

अगर इस स्मार्टफोन में लगे कैमरे की बात करें तो इसके बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप है। फोन के पीछे 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। 48 मेगापिक्सल वाला रियर कैमरा क्वॉड पिक्सल टेक्नॉलजी के साथ आएगा। साथ ही, कैमरे में नाइट मोड भी है, जिसे Night vision नाम दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 25 मेगापिक्सल का इन-स्क्रीन कैमरा दिया गया है। कैमरे में क्वॉड पिक्सल टेक्नॉलजी दी गई है।