स्पीकर बिरला कल से कोटा प्रवास पर, महेश नवमी महोत्सव में करेंगे शिरकत

0
395

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बुधवार से संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान स्पीकर बिरला माहेश्वरी समाज की ओर से आयोजित महेश नवमी महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे।

लोकसभा कैंप कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पीकर ओम बिरला बुधवार तड़के इंटरसिटी एक्सप्रेस से कोटा पहुंचेंगे। वे बुधवार सुबह 11:00 बजे निमोदा हरिजी गांव स्थित वक्रांगी माताजी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं शतचंडी महायज्ञ में सम्मिलित होंगे।

शाम 6:00 बजे वे माहेश्वरी समाज की ओर से महेश नवमी के अवसर पर आयोजित शोभा यात्रा को रवाना करेंगे तथा रात 9:00 बजे श्रीनाथपुरम स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में आयोजित माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ जन तथा प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे। लोकसभा अध्यक्ष बिरला 9 जून को कैंप कार्यालय में आमजन से मुलाकात करेंगे।

लोकसभा अध्यक्ष बिरला 10 जून को बिजौलिया जाएंगे जहां सुबह 10:00 बजे वे ऊपर माल क्षेत्र में श्री गायत्री परिवार की ओर से आयोजित 108 कुंडीय महायज्ञ में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 12:30 बजे वे बेगूं में जोगणिया माता शक्ति पीठ में आयोजित स्वर्ण कलश प्रतिष्ठा महोत्सव एवं चंडी रुद्र महायज्ञ में सम्मिलित होंगे।

वहां से कोटा लौटते समय स्पीकर बिरला दोपहर 3.30 बजे बेगूं तहसील की जय नगर पंचायत में स्थित बनोड़ा बालाजी दरबार व श्री शेषावतार कल्ला जी महाराज के दर्शन करेंगे। दोपहर 6:00 बजे वे डाबी क्षेत्र में प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक करेंगे। स्पीकर बिरला उसी रात मेवाड़ एक्सप्रेस नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।