‘एक शाम महेश के नाम’ सांस्कृतिक संध्या में नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुतियों ने शमां बांधा

0
377

कोटा। माहेश्वरी समाज की ओर से आयोजित महेश नवमी महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार की शाम को ‘एक शाम महेश के नाम’ सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया। जिसमें समाज के बालक-बालिकाओं एवं महिलाओं ने नृत्य एवं संगीत के मनमोहक प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में समाज बंधुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा (पश्चिमांचल) के उपसभापति राजेश कृष्ण बिरला एवं मंत्री बिट्ठल दास मूंदडा ने बताया कि सोमवार को इससे पहले बेडमिन्टन, शतरंज, तैराकी व टेबिल टेनिस की प्रतियोगिताएं महिलाओं एवं पुरुषों के लिए आयोजित की गई।

समाज के सह मंत्री घनश्याम मूंदडा एवं अविनाश अजमेरा ने बताया कि महिला, पुरुष एवं बालक-बालिकाओं ने खेलों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। टेबल टेनिस के मुकाबलों में 18 वर्ष के आयु वर्ग में महिलाओं में आध्या व पुरुषों में चिरायु ने बाजी मारी। 18—40 वर्ष के आयुवर्ग में महिलाओं के ग्रुप में रेखा बागला व पुरुषों में प्रिन्स मूंदडा विजयी रहे। 40 वर्ष से ​अधिक आयु वर्ग के मुकाबलों चंद्रमोहन मूंदडा विजेता घोषित किये गए।

तैराकी के फ्री स्टाइल मुकाबलों में जशवी व आध्या माहेश्वरी ने सभी प्रतिभागियों को परास्त किया। 18—40 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं के मुकाबले में पूर्वी मूंदडा व पुरुषों में अनिकेत माहेश्वरी, 40 वर्ष से ​अधिक की महिलाओं में मंजू झंवर व पुरुषों में प्रसन्न माहेश्वरी विजयी रहे। क्रिकेट, खो-खो, रस्साकस्सी व वॉलीबाल में भी माहेश्वरी बंधुओं ने अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया ।

स्वास्थ्य शिविर आयोजित
मुख्य समन्वयक महेश अजमेरा एवं कोषाध्यक्ष राजेन्द्र शारदा ने बताया कि दूसरे दिन 50 से अधिक माहेश्वरी बंधुओं ने स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया। शिविर में शिशु रोग, स्त्री रोग, श्वास, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर्स एवं जनरल फिजिशियन ने अपनी सेवाएं दी।