नयी दिल्ली। मंडियों में आवक की कमी और भाव ऊंचा बोले जाने से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को सरसों और सोयाबीन तेल-तिलहनों के भाव सुधार के साथ बंद हुए। वहीं मलेशिया एक्सचेंज में छुट्टी होने के कारण मूंगफली तेल-तिलहन, बिनौला, कच्चा पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन तेल कीमतें पूर्वस्तर पर बनी रहीं।
बाजार सूत्रों ने बताया कि शिकॉगो एक्सचेंज में 0.8 प्रतिशत की तेजी है जबकि मलेशिया एक्सचेंज में आज छुट्टी है। उन्होंने कहा कि रविवार को छुट्टी होने के बाद भी सोमवार को मंडियों में सरसों की आवक घटकर 3.25 – 3.40 लाख बोरी रह गई। आयातित तेलों के महंगा होने के बीच सरसों तेल की चौतरफा मांग है जिसके रिफाइंड का इस्तेमाल अन्य तेलों में ब्लेंडिंग के लिए भी किया जा रहा है।
सामान्य कारोबार के बीच सोयाबीन के भाव ऊंचा बोले जाने से इसके तेल-तिलहनों में सुधार है। मांग कमजोर रहने के बावजूद भाव ऊंचा बोले जाने और मलेशिया एक्सचेंज के बंद होने से सीपीओ, पामोलीन तेल कीमतें पूर्ववत रहीं। सामान्य कारोबार के बीच मूंगफली तेल-तिलहन और बिनौला तेल के भाव भी पूर्ववत रहे। तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 7,490-7,540 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली – 6,765 – 6,900 रुपये प्रति क्विंटल।मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,020 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,675 – 2,865 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 15,300 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,395-2,475 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,435-2,540 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल।सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 16,250 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,750 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 14,750 रुपये प्रति क्विंटल।सीपीओ एक्स-कांडला- 14,400 रुपये प्रति क्विंटल। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,000 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 15,860 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन एक्स- कांडला- 14,700 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल। सोयाबीन दाना – 6,775-6,875 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन लूज 6,475- 6,575 रुपये प्रति क्विंटल। मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल।