सोने में 225 रुपये का उछाल, चांदी भी चमकी, जानिए आज के भाव

0
587

नई दिल्ली। शादियों के सीजन की मांग आने और अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी आने से सोने की कीमत में बुधवार को अच्छी-खासी उछाल देखने को मिली है। सोने में 225 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है। इस तेजी से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब 10 ग्राम सोने की कीमत 38,715 रुपये पर आ गई है। गौरतलब है कि सोना मंगलवार को 38,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल ने बताया कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में भी बुधवार को 225 रुपये का उछाल देखने को मिला है। उन्होंने बताया कि शादियों का सीजन होने के कारण सोने की डिमांड आई है, साथ ही अंतरराष्ट्रीय कीमतों में उछाल के कारण सोने के भाव में तेजी दर्ज की गई है।

दूसरी तरफ आज रुपया डॉलर के मुकाबले करीब 28 पैसे की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था, जिससे भी सोने की कीमतों में उछाल आया है। बुधवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया एक डॉलर के मुकाबले 30 पैसे कमजोर होकर 71.77 पर ट्रेंड कर रहा था। रुपये में यह गिरावट यूएस-चाइना ट्रेड डील से जुड़ी चिंताओं और हांग-कांग में राजनीतिक अस्थिरता के कारण देखी गई है।

वहीं, चांदी की बात करें, तो इसमें भी बुधवार को उछाल देखने को मिला है। बुधवार को चांदी में 440 रुपये का उछाल आया है। इस उछाल से अब एक किलो चांदी की कीमत 45,480 रुपये हो गई है। गौरतलब है कि मंगलवार को चांदी 45,040 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

कोटा सर्राफा
चांदी 45100 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना कैडबरी 39000 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 45490 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 39200 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 45720 रुपये प्रति तोला। (टैक्स एवं अन्य खर्चे अलग )