सेंसेक्स 223 अंक उछल कर 32,424 पर बंद, निफ्टी 9,580 के पार

0
899

मुंबई। सप्ताह में आज शुक्रवार को कारोबार के आखिरी दिन बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। सुबह सेंसेक्स 159.3 अंक नीचे और निफ्टी 67.90 पॉइंट की गिरावट के साथ खुला। हालांकि, दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला। ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 376.79 अंक तक नीचे चला गया था, लेकिन बाद में ये 279.93 अंक तक ऊपर जाने में कामयाब रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 223.51 अंक या 0.69% ऊपर 32,424.10 पर और निफ्टी 90.20 पॉइंट या 0.95% ऊपर 9,580.30 पर बंद हुआ। आज आइडिया के शेयर में 12.71% का उछाल रहा। इससे पहले गुरुवार को बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ था। कारोबार के अंत में बीएसई 595.37 अंक ऊपर 32,200.59 पर और निफ्टी 175.15 पॉइंट ऊपर 9,490.10 पर बंद हुआ।

इन बैंक के शेयरों में रही बढ़त

बैंकबढ़त (%)
सिटी यूनियन बैंक5.21 %
फेडरल बैंक 5.03 %
RBL बैंक2.36 %
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया1.80 %
इंडसइंड बैंक1.20 %
ICICI बैंक 0.90 %
HDFC बैंक0.15 %

बीएसई पर करीब 37 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 126 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,511 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,409 कंपनियों के शेयर बढ़त में 936 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 39 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 61 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 280 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 189 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा