सेंसेक्स 146 अंक लुढ़क कर 41,480, पर, निफ्टी 12250 के नीचे

0
609

नई दिल्ली। साल 2020 के पहले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 30 शेयरों वाला सेंसेक्स करीब 8 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 41,634 पर और 50 शेयरों वाला निफ्टी 21 अंक गिरकर 12,261 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 146 अंक गिरकर 41,480.47 पर आ गया। निफ्टी में 48 प्वाइंट का नुकसान देखा गया। इसने 12,234.15 का निचला स्तर छुआ।

अभी सेंसेक्स 86 अंकों की गिरावट के साथ 41541 पर ट्रेड कर रहा है। ओएनजीसी के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी है और एशियन पेंट्स के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। टीसीएस और एचसीएल के शेयर में भी तेजी है।

सुबह 10.05 बजे करीब 37 अंकों की गिरावट के साथ निफ्टी 12246 पर ट्रेड कर रहा है। 12 शेयरों में तेजी है और 38 शेयरों में गिरावट है। ओएनजीसी, गेल, टीसीएस, एचसीएल और विप्रो के शेयर टॉप गेनर्स हैं वहीं, ZEEL, बीपीसीएल, आयशर मोटर्स, कोल इंडिया और एशियन पेंट्स के शेयर टॉप लूजर्स हैं।