Realme का पहला 5G फोन ऐसा होगा, CEO ने शेयर की तस्वीरें

0
651

नई दिल्ली। Realme ने अपने पहले 5G फोन की तस्वीरें टीज की हैं। कंपनी के CEO माधव सेठ ने ट्विटर पर अपने एक पोस्ट में फोन की तस्वीरें शेयर कीं। स्मार्टफोन में रियर क्वॉड कैमरा सेटअप है, यानी फोन के बैक में 4 कैमरे होंगे। यह कंपनी का पहला 5G स्मार्टफोन है, जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर से पावर्ड होगा। यह स्मार्टफोन Xiaomi Redmi K30 5G को टक्कर देगा, जिसे कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया गया है।

इससे पहले टीजर्स में सामने आया था कि Realme X50 5G में वाइड-ऐंगल कैमरा दिया जा सकता है, जिसकी मदद से लैंडस्केप मोड में बेहतर फोटो क्लिक की जा सकेंगी। कंपनी ने चीन में रियलमी बड्स एयर भी टीज किए हैं। नए डिवाइस की बैटरी दो दिन तक बैकअप दे सकती है, यह एक स्क्रीनशॉट टीजर से पता चला है।

रियलमी के प्रॉडक्ट डायरेक्टर वांग वेई डेरेक की ओर से शेयर किए गए टीजर में फोन दाईं ओर से दिख रहा है और इसके साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर नजर आ रहा है। साफ है कि Realme X50 5G में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर न होकर, साइड में ऑथेंटिकेशन ऑप्शन दिया जाएगा।

Realme X सीरीज के बाकी डिवाइसेज में अब तक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता रहा है और नए डिवाइस के साथ इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है। Realme X50 5G में एलसीडी डिस्प्ले पैनल देकर कंपनी इसकी डिस्प्ले कॉस्ट कम कर सकती है, जिससे इसकी कीमत ऐसे ही फीचर्स वाले बाकी डिवाइसेज से कम रखी जा सकेगी। रियलमी की ओर से इस स्मार्टफोन से क्लिक किए गए कुछ इमेज सैंपल्स भी शेयर किए गए हैं, जिनमें फोन के फोटो टेकिंग स्किल्स, खास कैमरा फीचर्स और परफॉर्मेंस दिख रहे हैं।

दो दिन तक चलेगी बैटरी
डेरेक की ओर से Realme X50 5G स्मार्टफोन का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिसमें एक दिन यूज किए जाने के बाद फोन की बैटरी लाइफ दिख रही है। पूरे दिन इस्तेमाल किए जाने के बाद भी डिवाइस में 62 प्रतिशत बैटरी बची है। इससे माना जा रहा है कि इस फोन से दो दिन तक की बैटरी लाइफ यूजर्स को मिल सकती है। हालांकि, इस स्मार्टफोन की बैटरी कपैसिटी अब तक ऑफिशली शेयर नहीं की गई है।