सेंसेक्स 145 अंक बढ़कर 62,678 पर बंद, निफ्टी 18,600 के पार

0
132

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार बुधवार के दिन उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स 144.61 अंकों की बढ़त के साथ 62677.91 अंकों पर जबकि निफ्टी 52.30 अंकों की बढ़त के साथ 18660.30 अंकों पर बंद हुआ। फेड की ओर से ब्याज दरों पर फैसले के दिन बाजार में मजबूती दिखी।

बुधवार के कारोबारी सेशन में वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 10 प्रतिशत का उछाल आया जबकि यस बैंक के शेयर 8% तक टूटे हैं। बुधवार के कारोबारी सेशन में बैंक निफ्टी पहली बार 44 हजार के पार पहुंचा और क्लोज भी हुआ। यह 102 अंकों की तेजी के साथ 44049 के लेवल पर बंद हुआ। बुधवार के ट्रेडिंग सेशन में यह 44151 के ऑल टाइम हाई पर भी पहुंचा।

इन सेक्टराें में रही बढ़त: बुधवार के दिन घरेलू शेयर बाजार में मेटल, आईटी, मीडिया और रियल्टी इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 शेयर हरे निशान पर कारोबार करते हुए बंद हुए। 9 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सूचना प्रौद्योगिकी और मेटल सेक्टर के शेयरों की मजबूती से बाजार बुधवार को हरे निशान पर बंद हुए। अमेरिकी मुद्रास्फीति के नरम आंकड़ों ने बाजार पर दबाव घटाने का काम किया। उम्मीद कि इससे फेड की ब्याज दर बढ़ाने की नीति भी प्रभावित होगी। बुधवार के दिन निफ्टी 50 इंडेक्स 0.28% बढ़कर 18,660.30 पर और एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 0.23% बढ़कर 62,677.91 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार के दौरान दोनों इंडेक्स 0.5% चढ़े थे। बता दें कि भारत की खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े भी 10 महीनों में पहली बार भारतीय रिज़र्व बैंक की लक्ष्य सीमा के भीतर आ गया है।

सेंसेक्स के इन शेयरों में रही तेजी: बुधवार के कारोबारी सेशन में टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, NTPC, स्टेट बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दिखी। इस दौरान नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, ICICI बैंक और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट दिखी। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपए में आज 34 पैसे की मजबूती दर्ज की गई और यह 82.46 के स्तर पर बंद हुआ।मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.81 के स्तर पर बंद हुआ था।