सिंगर कनिका ने कोरोना से जीती जंग, अस्पताल से हुई डिस्चार्ज

0
664

लखनऊ। बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की छठी रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें अब अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। कनिका को लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGIMS) से छुट्टी दे दी गई है। उनकी छठी टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इस सप्ताह लगातार दो बार टेस्ट करने पर नतीजा निगेटिव ही आया है।

20 मार्च को कोरोना वायरस के लिए कनिका कपूर की टेस्ट पहली बार पॉजिटिव आई थी। कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद से वह विवाद में उलझ गई हैं। पार्टियों में हिस्सा लेने और वायरस फैलाने के लिए उनकी आलोचना की गई थी। लेकिन उनके संपर्क में आने वालों में से कोई पॉजिटिव नहीं आया है।

लखनऊ पुलिस ने लापरवाही के आरोपों के साथ कोरोनोवायरस से संक्रमित होने और अधिकारियों द्वारा उसके घर पर खुद को अलग करने के निर्देश दिए जाने के मामले में भी दर्ज किया। उत्तर प्रदेश में कनिका से मुलाकात करने वाले कई राजनीतिक नेता भी सेल्फ आइसोलेशन के लिए गए थे। कनिका कपूर को हायर लोड कोरोना वायरस संक्रमण हुआ था।