वरिष्ठ मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. एमएल अग्रवाल डॉ. एनएन विग ओरेशन अवार्ड से सम्मानित

0
235

कोटा। इंडियन साइकेट्री सोसायटी नार्थ जोन की जयपुर में आयोजित 47वीं वार्षिक कॉन्फ्रेंस में कोटा के वरिष्ठ मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. एमएल अग्रवाल दम्पति को डाक्टर एनएन विग ओरेशन अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान इंडियन साइकेट्री सोसायटी नार्थ जोन का सर्वोच्च सम्मान जाने माने मनोचिकित्सक स्व. डॉ. एनएन विग निदेशक पीजीआई की स्मृति में दिया जाता है। सम्मान से पूर्व प्रथम सत्र में डॉ. अग्रवाल ने ओरेशन लेक्चर मेन्टल हेल्थ प्रोमोशन कम्युनिटी अप्रोच ( Mental Health for Everyone & Everywhere ) पर उदबोधन दिया।

जिसमें बताया गया कि मानसिक स्वास्थ्य प्रोमोशन में स्टिग्मा (सामाजिक अभिशाप) मुख्य रुकावट है, जिसको समाप्त करने के लिए अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचकर उचित जानकारी देना अति आवश्यक है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि आम आदमी तक पहुंचने के लिए वातानुकूलित कमरों में बैठकर मीटिंग्स करने से लाभ नहीं मिलेगा। इसके लिए बाहर निकलकर ग्रासरूट वर्क करना जरुरी है।