लगातार दूसरे दिन बाजार लाल निशान में बंद, सेंसेक्स 64 अंक फिसला

0
970

नई दिल्ली। कंपनियों के तिमाही नतीजों और अंतरिम बजट से पहले छाई मुनाफा वसूली के चलते भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। मंगलवार 29 जनवरी 2019 को बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई 64 अंकों की गिरावट के साथ 35592 अंकों पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9 अंकों की गिरावट के साथ 10,652 अंकों पर बंद हुआ। 50 शेयरों के संवेदी सूचकांक निफ्टी में 31 शेयर हरे और 19 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात की जाए तो बीएसई में इंफ्रास्ट्रक्चर, हेल्थकेयर, टेलीकॉम, आईटी, मेटल, पावर, टेक और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स हरे निशान में बंद हुए। अन्य सभी इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान में रहे। निफ्टी में एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक हरे निशान में और बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्विसेज, प्राइवेट बैंक और रियलटी सेक्टर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

मिडकैप-स्मॉलकैप का हाल
बीएसई मिडकैप 56 अंकों की तेजी के साथ 14468 अंकों पर और स्मॉलकैप 13 अंकों की गिरावट के साथ 13707 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप-50 हरे निशान में 4645 अंकों पर और स्मॉलकैप-50 मामूली गिरावट के साथ 2937 अंकों पर लाल निशान में बंद हुआ।

इन शेयरों में रही तेजी
बीएसई में बैंक ऑफ इंडिया 8.17 फीसदी, अडानी पावर 6.85 फीसदी, इंडिया सीमेंट 6.06 फीसदी, मनपसंद बेवरेज लिमिटेड 5.71 फीसदी अडानी पोर्ट्स 5.64 फीसदी, जबकि एनएसई में अडानी पोर्ट्स 3.96 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.76 फीसदी, सनफार्मा 1.69 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.23 फीसदी और बजाज फाइनेंस 1.02 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।

इन शेयरों में रही गिरावट
बीएसई में HEG 10 फीसदी, डिश टीवी 8.39 फीसदी, केआरबीएल 7.19 फीसदी, ग्रेफाइट 7.14 फीसदी, डीएचएफएल 6.14 फीसदी जबकि एनएसई में इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस 3.39 फीसदी, गेल 2.09 फीसदी, पावर ग्रिड 1.52 फीसदी, यूपीएल 1.00 फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।