दुनिया के टॉप अमीरों की सूची में मुकेश अंबानी 11वें स्थान पर

0
851

मुंबई। देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) एक स्थान के सुधार के साथ दुनिया के टॉप अमीरों की सूची में 11वें स्थान पर आ गए हैं। Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक रिलायंस के शेयरों में हाल में आई तेजी से उनकी नेटवर्थ 79.7 अरब डॉलर हो गई है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 3.03 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है और वह अमेरिका के लैरी एलिसन को छोड़कर 11वें स्थान पर आ गए।
अडानी की लंबी छलांग

इस लिस्ट में जगह पाने वाले भारतीयों में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) 29वें स्थान पर हैं। उन्होंने इस सूची में 6 स्थान की छलांग लगाई है। उनकी नेटवर्थ 42.9 अरब डॉलर है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 3.07 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। यानी इस साल अब तक अडानी ने मुकेश अंबानी से ज्यादा दौलत कमाई है। Adani Enterprises Ltd और Adani Transmission Ltd देश की टॉप 50 वैल्यूबल कंपनियों में शामिल हैं। इस साल इन कंपनियों के शेयर 60 फीसदी से ज्यादा उछल चुके हैं। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को अडानी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप 87000 करोड़ रुपये था और यह देश की लिस्टेड कंपनियों में 47वें स्थान पर है। इसी तरह अडानी ट्रांसमिशन 82090 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ 50वें स्थान पर है।

रिलायंस भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी
रिलायंस इंडस्ट्रीज 1339935 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है। रिलायंस का शेयर 16 सितंबर 2020 को 2369 रुपये के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। तब रिलायंस का मार्केट कैप 16 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया था। इसके साथ ही अंबानी की नेटवर्थ 90 अरब डॉलर पहुंच गई थी और वह दुनिया के अमीरों की सूची में चौथे स्थान पर आ गए थे। लेकिन इसके बाद रिलायंस के शेयरों में गिरावट से वह टॉप टेन से बाहर हो गए।

बेजोस ने फिर मारी बाजी
Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक ऐमजॉन के जेफ बेजोस एक बार फिर दुनिया के सबसे बड़े रईस बन गए हैं। उनकी नेटवर्थ 191 अरब डॉलर है। दुनिया की सबसे वैल्यूएबल ऑटो कंपनी टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) 190 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (137 अरब डॉलर) तीसरे नंबर पर हैं। फ्रांसीसी बिजनसमैन और दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स कंपनी LVMH Moët Hennessy के चेयरमैन ऑफ चीफ एग्जीक्यूटिव बर्नार्ड आरनॉल्ट (116 अरब डॉलर) इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं।

कौन किस स्थान पर
अमेरिकन मीडिया के दिग्गज और फेसबुक (Facebook) के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) 104 अरब डॉलर की वेल्थ के साथ पांचवें स्थान पर हैं। चीन की बिजनसमैन झोंग शैनशैन 97.4 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ छठे नंबर पर काबिज हैं। अमेरिकी कम्प्यूटर साइंटिस्ट और इंटरनेट उद्यमी लैरी पेज (Larry Page) 97.4 अरब डॉलर के साथ सातवें, गूगल के को-फाउंडर सर्गेई बिन (Sergey Brin) 94.2 अरब डॉलर के साथ आठवें, जाने माने निवेशक वारेन बफे (Warren Buffett) 93.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ से साथ नौवें और अमेरिकी बिजनसमैन और निवेशक स्टीव बाल्मर (Steve Ballmer) 87.6 अरब डॉलर दसवें स्थान पर हैं।