टॉर्क की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल क्रेटोस अर्बन लॉन्च

0
43

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी टॉर्क मोटर्स ने अपने लाइनअप में एक नया मॉडल जोड़ा है। इस नए मॉडल का नाम टॉर्क क्रेटोस अर्बन है। यह क्रेटोस आर के नीचे आएगा। ये ब्रांड के लिए नया बेस मॉडल भी हो गया है। बेस मॉडल के साथ इसकी परफॉर्मेंस और रेंज में कमी आई है, लेकिन इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,67,499 रुपए है।

इस इलेक्ट्रिक बाइक को बुकिंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जकर सिर्फ 999 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं। कंपनी इसकी डिलीवर 15 अगस्त से शुरू करेगी।

FAME II सब्सिडी में कटौती के बाद इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की सेल्स डाउन हुई है। जिसके बाद सभी कंपनियां सस्ते इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च कर रही हैं। ओला, एथर जैसी कंपनियां भी अपने पोर्टफोलियो में सस्ता मॉडल शामिल कर चुकी हैं।

डिजाइन: टॉर्क क्रेटोस अर्बन अपने मौजूदा मॉडल के जैसी ही नजर आती है। इसमें ‘एक्सियल फ्लक्स’ मोटर के साथ इसमें सेम 4.0 kWh ली-आयन बैटरी पैक दिया गया है। इस मॉडल को मौजूदा क्रेटोस-आर मॉडल पर बेस्ड पर तैयार किया गया है।

100KM की रेंज मिलेगी: शहरी क्षेत्र में इसका इस्तेमाल डेली बेसिस पर कर पाएंगे। इस बाइक में सिटी मोड मिलता है। इस मोड में ये 100KM तक की रेंज देगी। इसकी टॉप स्पीड 70 किमी/घंटा है।

क्रेटोस अर्बन के फीचर्स: इसमें मल्टी-राइड मोड, फास्ट चार्जिंग, इन-ऐप नेविगेशन, ब्लूटूथ पर लाइव डैशबोर्ड एक्सेस, एंटी-थेफ्ट सेफगार्ड्स और जियोफेंसिंग जैसे कई फीचर्स फ्री मिलेंगे। इसे तीन कलर ऑप्शन स्ट्रीकी रेड, ओशनिक ब्लू और मिडनाइट ब्लैक में खरीद पाएंगे। इस इलेक्ट्रिक बाइक का मुकाबला रिवोल्ट RV, ओबेन रोरर और हॉप ऑक्सो जैसी इलेक्ट्रिक बाइक से होगा।