जयपुर से कोटा के बीच हवाई सेवा जल्द , एयरलाइन ने रिवाइज किया शेड्यूल

    1007

    जयपुर। प्रदेश में इंट्रा स्टेट हवाई सेवा उपलब्ध करा रही सुप्रीम एयरलाइंस ने नया शेड्यूल जारी किया है। इसमें कोटा से सिर्फ दिल्ली के लिए ही नहीं, बल्कि जयपुर के लिए भी फ्लाइट शुरू होगी। यह शेड्यूल नागरिक उड्डयन विभाग को मंजूरी के लिए भेजा गया है।

    वैसे दिल्ली एयरपोर्ट पर एयरलाइन को अनुमति नहीं मिलने के मामले में राज्य के मुख्य सचिव अशोक जैन केंद्र सरकार को पत्र लिख चुके हैं। ऐसे में संभावना है जल्द ही एयरलाइन को दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट संचालन की अनुमति मिल जाएगी। फिलहाल एयरलाइन के पास 2 विमान हैं। जिनसे 8 शहरों के लिए फ्लाइट संचालित की जाएंगी।

    अभी जयपुर से जोधपुर, बीकानेर और उदयपुर के लिए ही फ्लाइट्स हैं। नए शेड्यूल में कोटा, दिल्ली, जैसलमेर और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट्स शुरू की जाएंगी। इस तरह रहेगा शिड्यूल—-

    पुराने विमान से संचालित रुट

    •  पहली फ्लाइट जयपुर से कोटा होकर दिल्ली जाएगी।
    •  दिल्ली से कोटा होकर वापस जयपुर आएगी फ्लाइट।
    •  एक फ्लाइट बीकानेर जाकर लौटेगी।
    •  इसके बाद उदयपुर के लिए अंतिम फेरा होगा।

    नए खरीदे विमान से संचालित रुट

    • पहली फ्लाइट अहमदाबाद से जोधपुर होकर जयपुर आएगी
    • जयपुर से यह फ्लाइट जोधपुर होकर जैसलमेर जाएगी
    • जैसलमेर से जोधपुर होकर वापस जयपुर आएगी फ्लाइट
    • जयपुर से जोधपुर होकर फिर से अहमदाबाद जाएगी फ्लाइट।