JEE Advanced 2024 में इस बार कंपीटिशन टफ होगा, यहां देखिये कट ऑफ

40

नई दिल्ली। JEE Advanced 2024: जेईई (मेन) का रिजल्ट आने के बाद अब आईआईटी में एडमिशन के लिए रेस शुरू हो जाएगी। आईआईटी में एडमिशन के लिए होने वाले JEE-एडवांस्ड (Advanced) 2024 में इस बार 250284 कैंडिडेट्स शामिल हो सकते हैं।

जबकि 2023 में यह संख्या 251673 थी। हालांकि इस बार जनरल समेत सभी कैटिगरी में कटऑफ में काफी इजाफा हुआ है। पिछले पांच साल के ट्रेंड को देखें तो इस बार JEE-एडवांस्ड में शामिल होने के लिए सबसे ज्यादा क्वॉलिफाइंग पर्सेंटाइल है।
JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस प्रैक्टिस के लिए पेपर जारी, यहां करें चेक, देखें वीडियो

जनरल कैटिगरी के लिए क्वॉलिफाइंग कटऑफ तो 90.77 पर्सेंटाइल से बढ़कर 2024 में 93.2 हो गई है। इसका मतलब है कि जिन कैंडिडेट्स को 93.2 से 100 पर्सेंटाइल मिली है, जनरल कैटिगरी में वही कैंडिडेट्स आईआईटी की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं और ऐसे छात्रों की संख्या 97351 है।

जेईई एडवांस्ड 2024 कटऑफ डिटेल
जेईई एडवांस्ड के लिए क्वॉलीफाइंग पर्सेंटाइल में लगातार इजाफा हो रहा है। इस बार कॉम्पिटिशन भी ज्यादा है क्योंकि 56 कैंडिडेट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल किया है और हाई स्कोर करने वाले भी पहले की तुलना में ज्यादा हैं। 2022 में जनरल के लिए यह कटऑफ 88.41 पर्सेंटाइल थी। अनारक्षित कैटिगरी में 2021 में 88.8, 2022 में 88.4 और 2020 में 90.3 पर्सेंटाइल थी। 2023 में यह बढ़कर 90.77 हुई थी। अब 2024 में जनरल कैटिगरी के लिए कटऑफ बढ़कर 93.23 पर्सेंटाइल हो गई है।

IIT और NIT में सीटों की संख्या
23 आईआईटी में करीब 17385 सीटें हैं। 32 एनआईटी में 23954 सीटें हैं। रिजर्व कैटिगरी के लिए भी इस बार कटऑफ काफी ज्यादा है। जनरल ईडब्ल्यूएस के लिए यह 81.32 पर्सेंटाइल है, जबकि पिछले साल यह 75.6 थी। 2022 में इस कैटिगरी में 63.1 कटऑफ थी। ओबीसी के लिए इस बार कटऑफ 79.67 है, जबकि पिछले साल यह 73.6 और 2022 में 68 थी।

26 मई को एग्ज़ाम
जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए 27 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा और 7 मई तक आवेदन किया जा सकेगा। रजिस्ट्रेशन फीस भरने की तारीख 10 मई तक होगी। परीक्षा 26 मई को होगी। पेपर 1 सुबह 9-12 बजे तक होगा और पेपर 2 दोपहर ढाई बजे से साढ़े पांच बजे तक होगा। 17 मई से एडमिट कार्ड भी आने शुरू हो जाएंगे। 9 जून को रिजल्ट आ सकता है। इस बार आईआईटी मद्रास इस परीक्षा का आयोजन कर रहा है। 23 आईआईटी में करीब 17,385 सीटें हैं।

दूसरे विकल्पों पर भी करें फोकस
आईआईटी में एडमिशन के लिए हर साल करीब-करीब ढाई लाख छात्र ही जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं और 23 आईआईटी में सीटों की संख्या भी 17 हजार से ज्यादा है। विशेषज्ञों का कहना है कि कॉम्पिटिशन बढ़ता जा रहा है और छात्रों के लिए दूसरे विकल्पों पर फोकस करना भी जरूरी है।