भूषण स्टील, भूषण पॉवर एंड स्टील पर होगी दिवालिया की कार्रवाई

1144

मुंबई। बैंकों पर 40 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की देनदारी होने के मामले में भूषण स्टील और भूषण पॉवर एंड स्टील कंपनी पर दिवालिया (बैंकरप्सी) होने की कार्रवाई होगी। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने दोनों कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने की अनुमति दे दी है। 

भूषण स्टील पर देश के 20 बैंकों पर अकेले 40 हजार करोड़ रुपये की देनदारी है। एसबीआई कंपनी का लीड बैंकर है, जिसका करीब 4295 करोड़ रुपये बकाया है। इसके अलावा भूषण स्टील का करीब 490 मिलियन डॉलर का फॉरेन करेंसी लोन भी बकाया है। 

वहीं भूषण पॉवर एंड स्टील का पंजाब नेशनल बैंक लीड बैंकर हैं। पीएनबी ने भी अलग से एक याचिका दायर कर दी थी। अब दोनों बैंक इन कंपनियों से लोन चुकाने के लिए उनकी संपत्तियों को बेच सकेंगे।

इससे बचने के लिए फिलहाल कंपनियों को 6 से 9 महीने का वक्त मिलेगा। अगर दोनों कंपनियों लोन का पैसा वापस करना शुरू कर देती हैं, तो फिर बैंक अपने फैसले पर दुबारा से गौर कर सकता है।