किसानों के खातों में आज से आएगी 2,000 रुपये की किस्त, अपना स्टेटस करें पता

0
374

नई दिल्ली। पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) में पात्र किसानों को योजना की 11 वीं किस्त (11th installment of PM Kisan) आज जारी होगी । प्रधानमंत्री मोदी यह 21,000 करोड़ रुपये की किस्त जारी करेंगे। इससे 10 करोड़ से अधिक किसान लाभान्वित होंगे।

कृषि मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा था कि पीएम शिमला में पीएम किसान की यह किस्त जारी करेंगे। हालांकि, अगर आप पात्र किसान हैं, तो योजना का लाभ लेने के लिए आपकी केवाईसी (KYC) अपडेट होना अनिवार्य है। केवाईसी अपडेट कराने की आखिरी तारीख 31 मई ही है।

अगर आपकी केवाईसी आखिरी तारीख तक अपडेट नहीं होती है, तो आपको पीएम किसान की 2,000 रुपये की किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा। पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत लाभार्थी किसानों को हर साल 6,000 रुपये प्राप्त होते हैं। यह राशि 2,000 रुपये की तीन किस्तों में किसानों को मिलती है।

KYC ऑनलाइन अपडेट करने का तरीका

  1. पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. दाईं ओर उपलब्ध eKYC विकल्प पर क्लिक करें।
  3. आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें और सर्च पर क्लिक करें।
  4. आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  5. अब ‘गेट ओटीपी’ पर क्लिक करें और प्राप्त हुआ ओटीपी दर्ज कर दें।
  6. इसके साथ ही आपकी केवाईसी अपडेट (KYC Update) हो जाएगी।

पीएम किसान में लाभार्थी अपना स्टेटस ऐसे जानें

  • पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट- pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • Beneficiary Status’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • आधार संख्या, खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक का चयन करें।
  • ‘Get Data’ पर क्लिक करें। इसके साथ ही लाभार्थियों को अपना स्टेटस दिख जाएगा।