एशियाई बाजारों का हाल देखकर घबराया सेंसेक्स, 362 अंक टूटा

0
2139

नई दिल्ली। एशियाई बाजारों में छाई मंदी का असर स्थानीय बाजार में सोमवार को शुरुआती कारोबार में ही दिखा। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन देश के प्रमुख बाजारों खुलने के साथ ही बड़ी गिरावट देखने को मिली।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 380 अंकों की गिरावट के साथ 38,582 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 111 अंकों की गिरावट के साथ 11,600 अंकों पर खुला। सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स 362 अंकों की गिरावट के साथ 38,600 अंकों पर और निफ्टी 112 अंकों की गिरावट के साथ 11.599 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं।

994 अंक टूटा हांगकांग का Hang Seng
एशियाई बाजारों में सोमवार के कारोबार में गिरावट का दौर रहा। अधिकांश शेयर बाजार लाल निशान में रहे। हांगकांग के 994 अंक टूटा हांगकांग का Hang Seng में सबसे ज्यादा 994 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा ताइवान के taiwan weighted में 210 अंकों, सिंगापुर के straitstimes में 117 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है।

शेयरों का हाल
सेंसेक्स में DEEPAK नाइट्राइट लिमिटेड, आर पावर, लक्ष्मी विलास बैंक, आरकॉम, टाटा कैमिकल्स, जबकि निफ्टी में भारती एयरटेल, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, एनटीपीसी, ओएनजीसी और विप्रो में तेजी की माहौल बना हुआ है।