अग्रकुल संस्थापक महाराजा अग्रसेन के रजत सिक्के जारी

0
83

कोटा। Silver coins of Maharaja Agrasen: अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. लोकमणि गुप्ता (बंसल ) ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर अग्रपरिजनों की विशेष मांग पर इस वर्ष कोटा सर्राफा डाट इन के माध्यम से महाराजा अग्रसेन के दस ग्राम वजनी एवं 99.9 प्रतिशत के शुद्ध चांदी के सिक्के तैयार कर लागत मूल्य पर उपलब्ध करवाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि विविध प्रकार के मौद्रिक सिक्कों, डाक टिकटों एवं मेच बाक्स लेबल के संग्राहक स्वर्गीय डॉ. चिरंजीव लाल गुप्ता के 101वें जन्मोत्सव पर रविवार को मंत्रोच्चार के साथ महाराजा अग्रसेन के सिक्के लागत मूल्य पर बिक्री के लिए जारी किए गए। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर समाज के गणमान्य अग्रपरिजन भी मौजूद थे।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के प्रति अग्रपरिजनों को आकर्षित करने के लिए गत वर्ष भी सर्राफा बोर्ड कोटा के माध्यम से चांदी के शुद्ध सिक्के तैयार करवा कर दशहरे से दीपावली के मध्य लागत मूल्य पर उपलब्ध करवाए गए थे।