Kota Dussehra: मेले में सजी भजन संध्या में भक्ति रस की धार बही

0
52

कोटा। Kota Dussehra-2023: राष्ट्रीय मेला दशहरा -2023 के अंतर्गत मंगलवार को किसान रंगमंच पर भजनों की प्रस्तुति दी गई। बीके म्यूजिक ग्रुप की ओर से दीपेश सोनी ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरूआत गणपति वंदना ‘धूप चढाऊं अगरबत्ती निज मदरिया में, आप पधारो गणपति….’’ से हुई।

इसके बाद सद्गुरू की आराधना करते हुए ‘‘वारि जाऊं बलिहारि जाऊं म्हारे सद्गुण आंगण आया…’’ भजन की प्रस्तुति दी। भजन संध्या की अगली कड़ी में बालाजी के भजन ‘‘घूमां दे म्हारा बालाजी घूमर घूमर घोटो…’’ और भगवान शिव की आराधना करते हुए ‘‘धोळी छतरियां में बैठ्या भोलानाथ…’’ की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान ठाकुर जी के जयकारों से मेला परिसर गूंज उठा।

इस दौरान पल्लवी म्यूजिक ग्रुप, लवी इवेंट्स, अमन म्यूजिक ग्रुप, निर्मल इवेंट्स, सहवाल इवेंट्स की ओर से भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। संचालन डॉ. कमल गौतम और कमल दीक्षित ने किया। इस अवसर पर किसान रंगमंच प्रभारी एक्सईएन अंकित सारस्वत, मुकेश शर्मा, रितेश गुर्जर, अब्दुल खालिक समेत कईं लोग मौजूद रहे।

मेहंदी प्रतियोगिता में पूनम रही प्रथम
राष्ट्रीय मेला दशहरा-2023 में मंगलवार को नगर निगम के प्रशासनिक भवन स्थित बी- ब्लॉक के भूतल पर मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। मेहंदी में पूनम जाखड़ प्रथम, मनीषा जाखड़ द्वितीय स्थान पर रहीं। वहीं स्नेहा तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वर्धमान खुला विवि निवासी पूनम जाखड़ पूर्व में भी दो बार प्रतियोगिता में जीत चुकी हैं। विजेताओं को मेला मजिस्ट्रेट भावना शर्मा, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ममता तिवारी, उपायुक्त दयावंती सैनी, आरएएस अनुपमा टेलर, हेमलता गांधी ने प्रमाणपत्र और पुरस्कार वितरित किए। प्रतियोगिता में युवतियों की ओर से अरेबिक, भरवां, दुल्हन मेहंदी डिजाइन, शाही डिजाइन, अरबी मेहंदी डिजाइन, आधुनिक और शास्त्रीय डिजाइन की मेहंदी बनाई थी।