Stock Market: सेंसेक्स 215 अंक गिरकर 73,300 से नीचे और निफ्टी 22,207 पर

0
22

मुंबई। Stock Market Opened: बुधवार के सत्र में भी बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई। पिछले दो सत्रों से बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बाजार में जारी गिरावट से निवेशकों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 215.35 अंक या 0.29 फीसदी गिरकर 73,296.50 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी भी 95.50 अंक या 0.43% फिसलकर 22,207.00 अंक पर ट्रेड कर रहा था।

टॉप लूजर्स एंड गेनर्स
बीएसई पर, मारुति सुजुकी, रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप गेनर्स रहें, जबकि एलएंडटी और एशियन पेंट्स आज के टॉप लूजर्स बने। इसी तरह, एनएसई पर, मारुति सुजुकी, कोल इंडिया शीर्ष लाभ में रहे जबकि डॉ. रेड्डी, ग्रासिम टॉप लूजर्स में से थे। व्यापक बाजारों में, निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप क्रमशः 0.33 प्रतिशत और 0.21 प्रतिशत गिरे। सेक्टर के लिहाज से निफ्टी रियल्टी में सबसे ज्यादा (1.38 फीसदी की गिरावट) गिरावट आई, इसके बाद कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (1.19 फीसदी की गिरावट) और फार्मा में 0.69 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। हालांकि, पीएसयू बैंक 0.84 फीसदी ऊपर रहा।

विदेशी बाज़ारों का हाल
वॉल स्ट्रीट पर अमेरिकी शेयरों में मिश्रित कारोबार देखा गया, जिसमें डॉव जोन्स और एसएंडपी 500 में क्रमशः 0.08 प्रतिशत और 0.13 प्रतिशत की मामूली बढ़त देखी गई। हालांकि, नैस्डैक 0.10 फीसदी गिरकर बंद हुआ। कमोडिटी मार्केट में ब्रेंट क्रूड 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 83.47 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करता दिखा।