OnePlus Open फोल्डेबल फोन 16GB रैम के साथ भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

0
56

नई दिल्ली। OnePlus कंपनी ने अपना पहला फोल्डेबल फोन OnePlus Open भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह किताब की तरह खुलता और बंद होता है। वनप्लस का पहला फोल्डेबल फोन लाइटवेट होने के साथ मजबूत भी है।

कंपनी का कहना है कि इसकी मजबूती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे 10 लाख बार फोल्ड-अनफोल्ड करने पर भी इसके हिंज खराब नहीं होंगे। फोन में 48 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा के साथ एडवांस्ड कैमरा सिस्टम मिलता है, जो क्रिस्टल क्लियर फोटो खींचने में मदद करता है।

फोन की कीमत: वनप्लस ने भारत में वनप्लस ओपन को सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है, जो 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 1,39,999 रुपये है। इसे एमराल्ड डस्क और वोयाजर ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। ग्राहक इसे वनप्लस वेबसाइट, अमेजन और देशभर के रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

फोन के प्री-ऑर्डर आज (19 Oct) से शुरू हो रहे हैं और ओपन सेल 27 अक्टूबर से शुरू होगी। कंपनी का कहना है कि ग्राहक चुनिंदा डिवाइस पर 8,000 रुपये का ट्रेड-इन बोनस भी प्राप्त कर सकते हैं, जबकि आईसीआईसीआई बैंक और वनकार्ड इंस्टेंट बैंक छूट के माध्यम से 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं।

बता दें कि अमेरिका में, वनप्लस ओपन की कीमत 1,699 डॉलर (लगभग 1,41,300 रुपये) है और फोन आज प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा और इसे वनप्लस डॉट कॉम, अमेजन और बेस्ट बाय के माध्यम से खरीदा जा सकेगा। यूरोप में, वनप्लस ओपन की कीमत EUR 1,799 (लगभग 1,58,100 रुपये) है और प्री-ऑर्डर आज से शुरू होंगे, जबकि कंपनी के अनुसार, फोन 26 अक्टूबर को वनप्लस डॉट कॉम के माध्यम से खरीदने के लिए उपल्बध होगा।

दो एमोलेड डिस्प्ले: वनप्लस ओपन एक फोल्डेबल फोन है, जो किताब की तरह खुलता और बंद होता है। फोन डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आता है और एंड्रॉइड 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर बेस्ड OxygenOS 13.2 पर काम करता है। फोन में 7.82-इंच (2268×2440 पिक्सेल) 2K फ्लेक्सी-फ्लूइड LTPO 3.0 एमोलेड डिस्प्ले है जिसमें 1-120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट, 240Hz टच रिस्पॉन्स रेट और 2,800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले में अल्ट्रा थिन ग्लास प्रोटेक्टिव मटेरियल है और यह 1440Hz पल्स-विड्थ मॉड्यूलेशन (PWM) डिमिंग का सपोर्ट करता है।

वनप्लस ओपन की आउटर स्क्रीन 6.31-इंच (1116×2484 पिक्सेल) 2K LTPO 3.0 सुपर फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 10-120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट, 240Hz टच रिस्पॉन्स रेट और 2,800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है। कंपनी के मुताबिक, इसमें सिरेमिक गार्ड प्रोटेक्टिव मटेरियल है। दोनों डिस्प्ले TÜV रीनलैंड इंटेलिजेंट आई केयर सर्टिफाइड हैं।

16GB की हैवी रैम: फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 740 जीपीयू से लैस किया है, जिसे 16GB रैम के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का कहना है कि फोन की अनयूज्ड स्टोरेज का उपयोग करके रैम को 4GB, 8GB और 12GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा सेटअप : फोटोग्राफी के लिए, वनप्लस में हैसलब्लैड-ब्रांडेड ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS), 85-डिग्री फील्ड-ऑफ़-व्यू और 1/1.43-इंच Sony LYT-T808 “पिक्सेल स्टैक्ड” CMOS सेंसर के साथ 48-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा है।

फोन में ओआईएस, ईआईएस, 33.4-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू और एफ/2.6 अपर्चर के साथ ओमनीविजन ओवी64बी सेंसर के साथ 64-मेगापिक्सेल टेलीफोटो कैमरा भी है। यह 3x ऑप्टिकल जूम, 6x इन-सेंसर जूम और 120x डिजिटल जूम तक सपोर्ट करता है। इसमें ईआईएस, 114-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू और f/2.2 अपर्चर के साथ सोनी IMX581 सेंसर के साथ 48-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा (जो मैक्रो कैमरा के रूप में भी काम करता है) की सुविधा है।

वनप्लस ओपन के इनर डिस्प्ले पर, आपको ईआईएस और 91-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू और f/2.2 अपर्चर वाला 20-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। फोल्डेबल फोन सेल्फी और वीडियो चैट के लिए आउटर स्क्रीन पर ईआईएस और 88.5-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और एफ/2.4 अपर्चर के साथ 32-मेगापिक्सेल कैमरा से लैस है।

512GB स्टोरेज: फोन 512GB स्टोरेज से लैस है। फोन में कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, बेइदौ, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, क्यूजेडएसएस और यूएसबी 3.1 कनेक्टिविटी के साथ एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। यह एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, सेंसर कोर, ई-कंपास, फ्लिक-डिटेक्ट सेंसर और एक अंडर-स्क्रीन एंबियंट लाइट सेंसर सहित कई प्रकार के सेंसर से लैस है।

फास्ट चार्जिंग: फोल्डेबल फोन 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करने वाली डुअल-सेल 4800mAh बैटरी से लैस है। कंपनी का कहना है कि फोन को चार्ज होने में मात्र 42 मिनट का समय लगता है। फोन के बॉक्स में आपको 80W चार्जर मिलता है। इसमें अलर्ट स्लाइडर है जो अन्य फ्लैगशिप वनप्लस फोन पर भी मिलता है। फोन में सेफ्टी के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है और यह फेस अनलॉक का भी सपोर्ट करता है। फोन को कार की के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है यानी आप फोन की मदद से कार को लॉक अनलॉक कर सकते हैं।