Dangal: देशभर से कोटा पहुंचे पहलवान, कुश्ती के मेट पर दिखाया दमखम

0
60

अखिल भारतीय चम्बल केसरी कुश्ती दंगल का आगाज

कोटा। Kota Dussehra 2023 राष्ट्रीय मेला दशहरा के अंतर्गत नगर निगम कोटा उत्तर तथा दक्षिण व कुश्ती संघ के संयोजन में सोमवार को तीन दिवसीय अखिल भारतीय चम्बल केसरी दंगल का आगाज हुआ। इस दौरान देशभर से आए पहलवानों के बीच पहले दिन से ही जबरदस्त मुकाबले देखे गए।

वहीं हाडौती स्तर की प्रतियोगिताओं में भी नन्हें बालक बालिका पहलवानों ने दांव पेंच से लोगों को हतप्रभ कर दिया। कुश्ती संघ के अध्यक्ष इंद्रकुमार दत्ता ने मेट की पूजा कर दंगल का शुभारंभ किया। भगवान बजरंग बली के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया गया।

दंगल में राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, पंजाब, छत्तीसगढ़, गोवा, कर्नाटक, दिल्ली, हरियाणा से पहलवान भाग लेने के लिए कोटा पहुंच चुके हैं। वहीं नेशनल लेवल के रेफरी भी आ गए हैं। इस दौरान हरीश शर्मा, कन्हैयालाल मालव, मनोज शर्मा, फूलचंद, देवकिशन, नरेश प्रजापति, शोभराज, शिवशंकर मीणा, रचना शर्मा, स्वीटी शर्मा, रोहित मालव, भानुप्रताप व्यवस्थाओं में लगे रहे।

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कोटा पहुंचे
टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राधिका, अंतिमा, काजल, ज्योति, सारिका गुर्जर, सिमरन, अहिल्या, पुष्पा, माया, मोनिका, अंजलि, अंजू, रजनी, अनिरुद्ध, मनीष, रौनक, मनदीप, जयदीप, कपिल, निखिल, संजय गुर्जर, शुभम, गौरव दहिया, रविंद्र, मनोज समेत कईं खिलाड़ी कोटा पहुंच चुके हैं।

बालक वर्ग में यह रहे विजेता
25 किलो वर्ग
विजेता- जितेंद्र मंगलेश्वर
उपविजेता – अविनाश कैथून

30 किलो भार
विजेता – वासुदेव मंगलेश्वर
उपविजेता – प्रियांशु नागपुर

35 किलो वर्ग
विजेता – भावेश नागपुर
उपविजेता – राजवीर महावीर नगर

40 किलोवर्ग
उपविजेता – दीपक योगी छावनी
उपविजेता – सतीश गोचर महावीर नगर

45 किलो वर्ग
विजेता – विशाल हरगोविंद एकेडमी
उपविजेता – मनीष महावीर नगर

50 किलो वर्ग
विजेता – हिमांशु मंगलेश्वर
उपविजेता – इरफान राइफल

55 किलो वर्ग
विजेता – दीपक कैथून
उपविजेता- विशेष जाट

बालिका वर्ग में विजेता
25 किग्रा
विजेता- श्रुति कैथून
उपविजेता – दिव्यांशा, केथून

30 किग्रा
विजेता – सपना, केथून
उपविजेता- काजल नयागांव

35 किलोग्राम
विजेता – नंदिनी सेन कैथून
उपविजेता – कविता महावर रायथल

40 किलोग्राम
विजेता – मोनिका मंगलेश्वर
उपविजेता – मुस्कान देवभूमि

45 किलोग्राम
विजेता- काजल मंगलेश्वर
उपविजेता- अंतिमा नयागांव

50 किलोग्राम
विजेता- ज्योति मंगलेशवर उपविजेता- प्रिया महावीर नगर. 55 किलोग्राम-
विजेता- प्रिया शर्मा महावीर नगर
उपविजेता- गोरी देवभूमि