Long Hair Contest: डॉ. प्रोमिता के सबसे लंबे बाल, बताया कैसे करती हैं देखभाल

0
69

कोटा। Kota Dussehra: राष्ट्रीय दशहरा मेला- 2023 के तहत सोमवार को विजयश्री रंगमंच पर लम्बे बाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमे 8 महिलाओं ने भाग लिया। चयन कमेटी द्वारा सभी प्रतिभागियों के बालों का लम्बाई का नाप लिया गया। प्रतियोगिता में पहले स्थान पर उदयपुर से आई डॉ. प्रोमिता मोदी रही। जिनके बालो की लंबाई 6 फिट 5 इंच रही।

दूसरे स्थान पर विनीत गुर्जर रही। जिनके बालों की लंबाई 5 फीट 7 इंच थी। तीसरे स्थान पर रूपल चौहान रही। जिनके बालों की लंबाई 5 फीट 4 इंच थी। निगम अधिकारी लक्ष्मीनारायण, विनोद मेहरा द्वारा विजेताओें को पुरस्कृत किया गया।

इस दौरान विजेताओं ने अपने लंबे बालों की देखभाल के नुस्खे भी साझा किया। प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति की चिकित्सक डॉ. मोदी ने बताया कि बालों की देखभाल प्राकृतिक तरीके से करती हैं। नियमित योग, प्राणायाम करने के साथ छाछ और मिट्टी से बाल धोती हैं। बालों में एलोवेरा लगाती हैं।