Hero Glamour नए एडवांस नेविगेशन फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, जानें खासियत

0
801

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी (बिक्री के लिहाज से) दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero Motocorp ने आज घरेलू बाजार में अपनी मशहूर कम्यूटर मोटरसाइकिल Glamour को नए एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 78,900 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 83,500 रुपये तय की गई है।

नई Glamour में कंपनी ने कुछ बदलाव किए हैं जो कि इसे स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाता है। इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फंक्शन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम, ‘इंटीग्रेटेड यूएसबी चार्जिंग’, कॉल और एसएमएस अलर्ट के साथ गूगल मैप कनेक्टिविटी मिलता है। इसके अलावा हाई-लेवल क्लस्टर में गियर पोजीशन इंडिकेटर, इको मोड, टैकोमीटर और रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर (RTMi) भी दिया गया है।

कंपनी ने इस बाइक में सेफ़्टी का भी पूरा ख्याल रखा है। इस मोटरसाइकिल में साइड-स्टैंड विज़ुअल इंडिकेशन और सेगमेंट में पहली बार ‘साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ’ सिस्टम दिया गया है। इस बाइक में एक बैंक-एंगल-सेंसर भी दिया गया है जो बाइक के गिरने के दौरान इंजन को बंद कर देता है। इसके पिछले हिस्से में 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन और फ्रंट में 240 मिमी डिस्क ब्रेक के साथ 180 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है।

जहां तक स्टाइल और डिज़ाइन की बात है तो Glamour Xtec में कंपनी ने LED हेडलैंप के साथ बेहतर लाइटिंग वाली लाइट्स का इस्तेमाल किया है। कंपनी का दावा है कि ये सेग्मेंट में अन्य बाइक्स के मुकाबले तकरीबन 34% ज्यादा रोशनी प्रदान करता है। इसके अलावा बाइक में 3डी ब्रांडिंग, रिम टेप और ब्लू एक्सेंट इसके लुक को और भी बेहतर बनाते हैं।

इंजन क्षमता: इस बाइक में 125cc की क्षमता का XSens प्रोग्रॉम्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो कि 10.7 BHP की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन ऑटो सेल टेक्नोलॉजी से लैस है और कंपनी का दावा है कि ये बाइक 7% ज्यादा माइलेज प्रदान करती है। नए एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी के चलते ये बाइक बेहतर परफॉर्मेंस देती है।