Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और ऑफर्स

0
427

नई दिल्ली। शाओमी ने भारतीय बाजार में रेडमी सीरीज के पहले 5जी फोन Redmi Note 10T 5G को लॉन्च कर दिया है। यह भारत के सबसे सस्ते 5जी फोन में से एक है। फोन की कीमत 14 हजार से भी कम है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इंट्रोडक्टरी प्राइस की घोषणा की है, जो बाद में बढ़ाई जा सकती है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

फोन की कीमत और ऑफर्स
रेडमी नोट 10टी 5जी को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी है। बता दें कि इसी कीमत पर Poco M3 Pro 5G फोन भी भारत में लॉन्च किया गया था। ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई पर 1000 रुपये का इस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। फोन की बिक्री 26 जुलाई से अमेजन इंडिया और शाओमी वेबसाइट पर की जाएगी।

Redmi Note 10T 5G के फीचर्स
रेडमी नोट 10टी 5जी स्मार्टफोन को चार कलर में लॉन्च किया गया है। यह मैटेलिक ब्लू, मिंट ग्रिन, क्रोमियम व्हाइट और ग्रेफाइट ब्लैक में मिलेगा। फोन में 6.5 इंच का IPS डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले फुलएचडी+ रिजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें 5जी सपोर्ट करने वाला MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 6 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। फोन में दी गई 5,000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। कैमरा में Night Mode, SlowMo, Colour Focus, Pro colour जैसे मोड दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। यह 5जी फोन 3.5mm हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है।