एलन करेगा जेके लोन के नीकू वार्ड की सार-संभाल

0
491


कोटा। हाड़ौती संभाग के सबसे बड़े मातृ एवं शिशु चिकित्सालय जेके लोन में एनआईसीयू की देखरेख व सारसंभाल की जिम्मेदारी अब एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट संभालेगा। यह घोषणा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.विजय सरदाना एवं एलन के निदेशक नवीन माहेश्वरी ने मंगलवार को जेके लोन अस्पताल के दौरे के दौरान की।

पिता एल एन माहेश्वरी के जन्मदिवस के अवसर पर उन्होंने यह सामाजिक सरोकार शुरू करने की बात कही। एलन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से एनआईसीयू में स्वच्छता और सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा। इसको लेकर एमओयू मंगलवार को जेके लोन अस्पताल में साइन किया गया। इस मौके पर जेके लोन अस्पताल अधीक्षक डॉ.एच.एल.मीणा तथा विभाग की प्रोफेसर डॉ.अमृता मयंगर उपस्थित रहीं।

इस घोषणा की शुरुआत डॉ.सरदाना और नवीन माहेश्वरी ने नवजात को बैंड पहनाकर की। नीकू वार्ड के भ्रमण के दौरान बच्चों के लिए चाइल्ड बैंड, बैड शीट्स, डस्टबिन, मौबिंग मशीन व अन्य उपकरण भेंट किए गए। इस अवसर पर यहां सेवाएं देने वाले हेल्पर्स को यूनिफॉर्म व आईकार्ड भी वितरित किए गए। इसके बाद प्रिंसिपल डॉ.विजय सरदाना और निदेशक नवीन माहेश्वरी ने एमओयू साइन किए।

कार्यक्रम में निदेशक नवीन माहेश्वरी ने कहा कि आज एलन के पितृ पुरुष एल एन माहेश्वरी जी का जन्मदिवस है और इस अवसर पर एक और पुण्य कार्य किया जा रहा है। यहां बेहतर स्वास्थ्य के लिए चिकित्सक दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। बेहतर उपचार सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं। एलन स्वस्थता के साथ यहां स्वच्छता और सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा। यहां नीकू वार्ड की देखरेख का कार्य एलन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी करेगी। यहां 24 घंटे एएसडब्ल्यूएस की टीम मौजूद रहकर चिकित्सकों की मदद करेगी।

माहेश्वरी ने बताया कि एलन स्वच्छता ब्रिगेड द्वारा पिछले 10 दिनों से चिकित्सालयों में सफाई की जा रही है। पहले मेडिकल कॉलेज में फिर एमबीएस में और पिछले तीन दिन से टीम जेके लोन अस्पताल के आस-पास और भीतर सफाई कार्य किया है।

इस अवसर पर प्रिंसीपल डॉ.विजय सरदाना ने कहा कि एलन द्वारा कभी भी किसी कार्य के लिए मना नहीं किया गया। पिछले दिनों कोविड केयर सेंटर का अनुभव बहुत बेहतर रहा। एलन ने एक ऐसा माहौल वहां दिया कि सकारात्मक ऊर्जा से मरीज जल्द स्वस्थ हुए। इससे कोटा का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गया। हमें लगता है कि इस नीकू वार्ड में भी सकारात्मक प्रयोग किए जाएंगे।

अस्पताल अधीक्षक डॉ.एच एल मीणा ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में कुछ चुनौतियां होती हैं, यदि भामाशाह आगे आते हैं तो स्थितियां सुधर जाती हैं। एलन रक्तदान और अन्य कार्यों में भी आगे रहता है। एलन परिवार का साथ मिलना एनआईसीयू के लिए बेहतर होगा। अंत में विभागाध्यक्ष डॉ.अमृता मयंगर ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि जेकेलोन के नीकू वार्ड को आदर्श स्थिति तक ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.गोपीकिशन ने किया।