दिल्ली सर्राफा/ सोना-चांदी में जोरदार तेजी, जानिए आज के भाव

0
380

नई दिल्ली। गुरुवार को सोना और चांदी दोनों महंगे हो गए। वैश्विक स्तर पर धातुओं की कीमतों में मजबूत सुधार और रुपये में गिरावट की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में सोना 526 रुपये की तेजी के साथ 46,310 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में सोना 45,784 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमतों में भी आज तेजी रही और यह कीमती धातु पिछले कारोबार में 67,423 रुपये प्रति किलोग्राम से 1,231 रुपये बढ़कर 68,654 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज, सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल के अनुसार, ‘कॉमेक्स गोल्ड की कीमतों में मजबूत रिकवरी और रुपये के गिरावट के साथ दिल्ली में 24 कैरेट के सोने की कीमतों में 526 रुपये की तेजी आई।’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़कर 1,778 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 26.25 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

सोना वायदा : मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:00 बजे अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 251 रुपये यानी 0.54 फीसद बढकर 47090 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। गुरुवार को MCX पर अगस्त डिलीवरी वाला सोना 91 रुपये की तेजी के साथ खुला, लेकिन 12 बजे दोपहर बाद इसमें 189 रुपये की तेजी आ गई।

चांदी वायदा : मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:01 बजे सितंबर 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 635 रुपये यानी 0.92 फीसद बढ़कर 69709 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।वहीं चांदी की कीमत में भी तेजी है। जुलाई डिलीवरी वाली चांदी 498 रुपये की तेजी के साथ 68,633 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी।