मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत ने आज ही के दिन एक साल पहले दुनिया को अलविदा कह दिया था। इस मौके पर उनके करीबियों से लेकर फैंस तक उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बीते 14 जून को सुशांत का शव उनके अपार्टमेंट में मिला था। जिसके बाद उनके पिता केके सिंह ने दिवंगत अभिनेता की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी और उन पर पैसों के हेर-फेर का आरोप लगाया था।
बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा उठा तो कई सितारे निशाने पर भी आए। पहले इस केस की जांच मुंबई पुलिस और पटना पुलिस कर रही थी। फिर केस सीबीआई को सौंप दिया गया। एक साल बाद भी सुशांत की मौत की गुत्थी सुलझ नहीं सकी है। चलिए बताते हैं कि अभी तक इस केस में क्या-क्या हुआ है।
घटनाक्रम कब-क्या हुआ?
14 जून 2020
सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में पाया गया। अभिनेता की टीम ने एक बयान जारी कर कहा था- ‘दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि सुशांत अब हमारे बीच नहीं हैं।‘ बॉलीवुड के सितारों ने उनके निधन पर शोक जताया। इनमें करण जौहर, कृति सेनन, अनिल कपूर, अनुपम खेर सहित अन्य सितारे थे। दीपिका पादुकोण ने मेंटल हेल्थ को लेकर पोस्ट किया और कहा कि इस पर बात करने की आवश्यकता है।
15 जून 2020
कंगना ने सुशांत के बारे में एक वीडियो पोस्ट किया और कहा कि ‘वो दिमागी रूप से कमजोर नहीं था। वह रैंक होल्डर था वह कैसे दिमाग से कमजोर हो सकता है? अगर उनके कुछ पोस्ट को देखें तो यह साफ है कि वह अपनी फिल्म को देखने के लिए कह रहे थे। उनका इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं था। उन्हें इंडस्ट्री ने क्यों स्वीकार नहीं किया?’
17 जून 2020
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ के निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने अपना बयान दर्ज कराया।
18 जून 2020
रिया को अपना बयान दर्ज कराने के लिए समन दिया गया। उनके साथ अन्य 10 लोगों का बयान दर्ज किया गया। इनमें सुशांत के परिवार के लोग भी शामिल थे।
24 जून 2020
मुंबई पुलिस को मिले पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता की मौत ‘फांसी लगने की वजह से सांस रुकने’ से हुई थी। फाइनल रिपोर्ट में था कि ‘मौत से पहले किसी भी तरह का संघर्ष नहीं किया गया था, ना कोई नाखून के निशान मिले।‘
7 जुलाई 2020
संजय लीला भंसाली से मुंबई पुलिस ने पूछताछ की। रिपोर्ट में बताया गया कि भंसाली ने सुशांत को चार फिल्मों के लिए अप्रोच किया था लेकिन तारीखों की वजह से फिल्म नहीं कर सके।
14 जुलाई 2020
रिया चक्रवर्ती ने अपनी चुप्पी तोड़ी और सुशांत के साथ तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘मुझे उम्मीद है तुम और ज्यादा शांति की जगह पर हो। चांद, तारे, गैलेक्सी स्वागत करते हैं।‘
16 जुलाई 2020
रिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर गृह मंत्री अमित शाह से मामले की सीबीआई जांच की मांग की।
28 जुलाई 2020
सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना में रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। उन्होंने आत्महत्या के लिए उकसाने, पैसों के हेर-फेर का आरोप लगाया।
29 जुलाई 2020
रिया ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया और उनके खिलाफ पटना में की गई एफआईआर को मुंबई में ट्रांसफर करने की मांग की।
3 अगस्त 2020
बिहार पुलिस जांच के लिए मुंबई पहुंचीं। दूसरी ओर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुशांत के चार्टर्ड अकाउंटेंट संदीप श्रीधर से पूछताछ की।
4 अगस्त 2020
बिहार सरकार ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की।
5 अगस्त 2020
केंद्र ने बिहार सरकार की मांग मान ली और जांच सीबीआई को सौंप दी गई। सीबीआई ने रिया, उनके माता-पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती और भाई शौविक चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
7 अगस्त 2020
ईडी ने रिया, शौविक, रिया के चार्टर्ड अकाउंटेंट रितेश शाह और उनकी पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी से मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ की।
18 अगस्त 2020
सुशांत के पिता केके सिंह ने ईडी के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया।
22 अगस्त 2020
सीबीआई की स्पेशल टास्क फोर्स और फॉरेंसिक की टीम सुशांत के बांद्रा स्थित घर पर पहुंची और जांच की। टीम के साथ सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी और उनके कुक नीरज भी थे।
26 अगस्त 2020
सीबीआई और ईडी के बाद अब इस मामले की जांच मे नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ड्रग एंगल को लेकर जांच में जुट गई।
28 अगस्त 2020
रिया पहली बार सीबीआई के सामने पूछताछ के लिए पहुंचीं। वहीं ईडी ने गोवा के बिजनेसमैन गौरव आर्या से पूछताछ की।
7 सितंबर 2020
रिया ने सुशांत की बहन प्रियंका के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आरोप था कि सुशांत को एंजाइटी के लिए गलत प्रिस्क्रिप्शन के जरिए दवाइयां दी गईं।
8 सितंबर 2020
तीन दिन की पूछताछ के बाद एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया।
3 अक्टूबर 2020
एम्स की फॉरेंसिक टीम जो सुशांत की ऑटोप्सी रिपोर्ट की जांच कर रही थी, उन्होंने दावा किया कि यह आत्महत्या का मामला है। डॉ गुप्ता ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि ‘फांसी के अलावा शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे। मृतक के शरीर और कपड़ों में संघर्ष / हाथापाई के कोई निशान नहीं थे।‘
7 अक्टूबर 2020
रिया चक्रवर्ती जमानत पर रिहा हुईं।