नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट (BSBD) खाताधारकों के लिए एक जरूरी खबर है। बैंक ने इस खाते के लिए 1 जुलाई 2021 से नए सर्विस चार्ज लागू करने का फैसला किया है। नए चार्ज एटीएम से कैश विद्ड्रॉल और चेकबुक के इस्तेमाल पर लागू होंगे। SBI की वेबसाइट के मुताबिक, 1 जुलाई 2021 से बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट्स के लिए अतिरिक्त वैल्यू एडेड सर्विसेज प्रभाव में आ रही रही हैं। आइए जानते हैं इस अकाउंट के नए सर्विस चार्जेस के बारे में-
कैश निकासी: State Bank of India ब्रांच से या फिर ATM से BSBD खाते से कैश निकासी (Cash Withdrawal) के मामले में महीने में 4 बार (एटीएम और ब्रांच मिलाकर) मुफ्त में कैश निकाला जा सकेगा। इसके बाद बैंक चार्ज वसूलेगा, जो कि ब्रांच चैनल/एटीएम में प्रति कैश निकासी 15 रुपये+जीएसटी तय किया गया। SBI एटीएम के अलावा, दूसरे बैंकों के एटीएम से निकासी पर भी इतना ही चार्ज लागू है।
चेकबुक चार्ज:SBI BSBD खाताधारकों को एक वित्त वर्ष में पहले 10 चेक मुफ्त में देगा। उसके बाद 10 चेक वाली चेकबुक के लिए 40 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज किए जाएंगे। 25 चेक वाली चेकबुक के लिए 75 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज किए जाएंगे। 10 चेक वाली इमरजेंसी चेकबुक के लिए 50 रुपये प्लस जीएसटी का भुगतान करना होगा। वरिष्ठ नागरिकों को चेकबुक पर नए सर्विस चार्ज से छूट दी गई है।
ट्रान्सफर और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शंस: SBI के मुताबिक, BSBD खाताधारकों के लिए ब्रांच चैनल/एटीएम/सीडीएम के जरिए नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शंस (Non Financial Transactions) पर कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। फिर चाहे ये ट्रांजेक्शन एसबीआई के एटीएम से किए जाएं या किसी दूसरे बैंक के एटीएम से। इसी तरह बैंक ब्रांच व अल्टरनेट चैनल्स के माध्यम से ट्रांसफर ट्रांजेक्शंस पर भी कोई चार्ज नहीं वसूलेगा।
क्या है SBI बेसिक सेविंग्स अकाउंट
SBI बेसिक सेविंग्स अकाउंट को कोई भी व्यक्ति मान्य केवाईसी दस्तावेजों को देकर खोल सकता है। SBI BSBD अकाउंट में जरूरी न्यूनतम बैलेंस शून्य है और इस अकाउंट में अधिकतम राशि पर कोई सीमा नहीं है। BSBD खाताधारकों को एक बेसिक रूपे एटीएम कम डेबिट कार्ड भी मिलता है। एसबीआई में एकल और संयुक्त रूप से बीएसबीडी खाता खोल सकते हैं। इस खाते का फायदा उठाने के लिए ग्राहक का एसबीआई में कोई अन्य खाता नहीं होना चाहिए।