राजस्थान में वैट की दरें अधिक होने से पेट्रोल-डीजल के दाम नए रिकॉर्ड स्तर पर

0
443

कोटा। राजस्थान में रविवार को पेट्रोल और डीजल के दाम नए रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंचे। पेट्रोल जहां 104 के पार बिक रहा है, वही डीजल 97 रुपये लीटर पर पहुंच गया। राजस्थान में वैट की दरें अधिक होने से पेट्रोल पिछले 13 दिन में 3.37 रुपये और डीजल 3.99 रुपये यानी चार रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

श्रीगंगानगर में पेट्रोल 18 पसे महंगा होकर 104.19 रुपये और डीजल 29 पैसे बढ़कर 96.92 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा। कोटा में पेट्रोल 18 पैसे बढ़कर 99.25 रुपये और डीजल 29 पैसे तेज होकर 92.37 रुपये प्रति लीटर हो गया। हिंदुस्तान पेट्रोलियम की वेबसाइट के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 93.27 रुपये प्रति लीटर (Petrol price today) है, जबकि डीजल की कीमत 84.13 रुपये प्रति लीटर (Diesel price today) है। देखा जाए तो आज पेट्रोल करीब 18 पैसे और डीजल करीब 28 पैसे महंगा हुआ है।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली93.2784.13
मुंबई99.5491.36
चेन्नई94.9188.92
कोलकाता93.3386.97
भोपाल101.3492.56
श्रीगंगानगर 104.19 96.92
कोटा 99.25 92.37