नई दिल्ली। Stock Market Opened: शेयर मार्केट में सोमवार को भी धूम-धड़ाका जारी है। महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से गदगद निवेशकों में उत्साह है। सोमवार को कारोबार में सेंसेक्स ने 1100 अंकों की बंपर उछाल के साथ की शुरुआत की। निफ्टी भी तिहरे शतक यानी 346 अंकों की उछाल के साथ 24253 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 80,193.47 पर खुला जबकि शुक्रवार को यह 79,117.11 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स सुबह 09:38 बजे 1.51% या 1197.13 अंक के जोरदार उछाल के साथ 80,314.24 पर कारोबार कर रहा था।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी जोरदार उछाल के साथ 24,253.55 अंक पर खुला और शुरूआती कारोबार में 400 से ज्यादा अंक तक उछल गया। निफ्टी-50 सुबह 09:42 बजे 398.40 अंक या 1.67% की जोरदार वृद्धि के साथ कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स (Sensex) की 30 कंपनियों में सबसे ज्यादा उछाल अदाणी ग्रुप (Adani group) की कंपनी अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) में देखा गया जो शुरूआती कारोबार में 3 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया। हालांकि, बाद में इसमें तेजी घटकर 1.5% के आस पास आ गई।
NTPC Green Energy IPO का शेयर अलॉटमेंट आज
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ लिस्टिंग की तारीख 27 नवंबर है। इस हिसाब से एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ की अलॉटमेंट डेट 25 नवंबर यानी आज बनती है। निवेशक बीएसई वेबसाइट या पब्लिक इश्यू के आधिकारिक रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन देख सकते हैं।