बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 290 अंक लुढ़क कर 50 हजार से नीचे बंद

0
412

मुंबई। बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल और ऑटो शेयरों में बिकवाली की वजह से बीएसई सेंसेक्स 290 पॉइंट यानी 0.58% गिरकर 49,902.64 पॉइंट पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 77.95 पॉइंट यानी 0.52% की गिरावट के साथ 15,030.15 पॉइंट पर रहा। निफ्टी के मिड कैप इंडेक्स में 0.13% की गिरावट आई जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स 0.58% की मजबूती के साथ बंद हुआ। निफ्टी स्मॉल कैप में लगातार तीसरे दिन तेजी का रुझान रहा।

बैंकिंग और ऑटो शेयरों में बिकवाली से बना दबाव
बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी में आई गिरावट की वजह बैंकिंग और ऑटो शेयर रहे। इस पर HDFC बैंक, ICICI बैंक, HDFC, टाटा मोटर्स और कोटक बैंक में बिकवाली का दबाव बना। निफ्टी को सपोर्ट देने वाले शेयरों में RIL, इंफोसिस, TCS, SBI और नेस्ले शामिल रहे। निफ्टी आज नकारात्मक रुझान के साथ खुला और पूरे दिन कमजोरी के साथ सीमित दायरे में रहा। यह पिछले सत्र के निचले लेवल से नीचे चला तो गया, लेकिन पूरे समय 15,000 से ऊपर ही रहा।

रियल्टी, फार्मा और एनर्जी शेयरों का सपोर्ट
आज एनएसई के लगभग आधे सेक्टर इंडेक्स में कमजोरी का रुझान रहा। फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, ऑटो, बैंक और FMCG इंडेक्स में 0.03% से लेकर 0.98% तक की गिरावट आई। रियल्टी इंडेक्स में 2.15%, मीडिया में 2.01%, फार्मा में 1.22%, एनर्जी में 0.55%, सरकारी बैंक में 0.24% और IT इंडेक्स में 0.09% की मजबूती आई। NSE निफ्टी के 22 शेयरों में मजबूती है जबकि 27 शेयर कमजोर हुए। बीएसई सेंसेक्स के 9 शेयरों में तेजी जबकि 16 शेयरों में गिरावट आई है।