Oppo A95 5G स्मार्टफोन 48MP कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

0
597

नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी Oppo ने अपनी पॉप्युलर A सीरीज के तहत नए स्मार्टफोन- Oppo A95 5G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को चीन में लॉन्च किया है। यह फोन काफी हद तक भारत में लॉन्च हुए Oppo F19 Pro+ 5G की तरह है। ओप्पो A95 5G दो वेरियंट- 8जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8जीबी रैम+256जीबी इंटरनल स्टोरेज में आता है। इसके 128जीबी वाले वेरियंट की कीमत चीन में 1999 युआन (करीब 23 हजार रुपये) और 256जीबी वाले वेरियंट की कीमत 2299 युआन (करीब 26,400 रुपये) है।

ओप्पो A95 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
ओप्पो के इस फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.43 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन का चिन थोड़ा मोटा है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.8 प्रतिशत है।

8जीबी की LPDDR4x रैम वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800U चिपसेट दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 4310mAh की बैटरी दी गई है, जो 30 वॉट की रैपिड चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Color OS 11.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ड्यूल 5G सिम सपॉर्ट, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर दिए गए हैं।