होटल फेडरेशन हाड़ौती में पर्यटन विकास मिशन के रूप में कार्य करेगा: शाहपुरा

0
5

कोटा। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन का दीपावली स्नेह मिलन एवं अभिनन्दन समारोह बूंदी रोड स्थित एक रिसोर्ट पर आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा एवं विशिष्ट अतिथि होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह थे। समारोह की अध्यक्षता होटल फेडरेशन के अध्यक्ष हुसैन खान ने की। समारोह के कार्यवाहक अध्यक्ष माहेश्वरी रिसोर्ट के डायरेक्टर राजकुमार माहेश्वरी थे।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा ने कहा कि होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान हाड़ौती के पर्यटन विकास के लिए कटिबद्ध है। हमारा उद्देश्य है कि राजस्थान के जिस भी संभाग में पर्यटन स्थलों की भरमार है और वहां पर्यटन का विकास नहीं हो पा रहा है, उसी दृष्टिकोण को मध्य नजर रखते हुए हम उन संभागों में पर्यटन विकास को लेकर निरंतर कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राजस्थान की जीडीपी अर्थव्यवस्था और रोजगार में पर्यटन व्यवसाय का बहुत बड़ा योगदान है। पूरे राजस्थान को पर्यटन के मानचित्र पर राष्ट्रीय विश्व स्तर पर सर्वोच्च पर्यटन राज्य के रूप में पहचान बनाए जाने की हमारी योजना है। उसी को मध्य नजर रखते हुए हमने जिस भी संभाग को जिले में होटल फेडरेशन का प्रतिनिधित्व नहीं है वहां पर इसका गठन कर रहे हैं। उसी को लेकर होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग का गठन 6 माह पूर्व किया गया, जिसमें होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी व उनकी टीम ने इस दिशा में बेहतरीन कार्य किया है।

उन्होंने हाड़ौती में पर्यटन की विपुल संभावनाएं होते हुए भी यहां पर्यटन का विकास क्यों नहीं हो पा रहा है उन बातों को उजागर किया। उन सभी विषयों पर होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान चिंतन कर रही है। शीघ्र ही इस दिशा में बेहतरीन परिणाम आने की संभावना है। आने वाले समय में हाड़ौती को पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए हाड़ौती पर्यटन विकास मिशन को लेकर हम कार्य करेंगे और उसे अंजाम तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान ने कहा कि हमारी संभागीय इकाई द्वारा पिछले 6 माह में हाड़ौती के पर्यटन विकास में आ रही बाधाओ को उजागर करने के साथ-साथ इसके प्रचार और प्रसार के लिए भी बेहतरीन कार्य किया है। इसमें पूरे देश प्रदेश को हाड़ौती के मौजूद पर्यटन स्थलों के बारे में लोगों का आकर्षण बढ़ रहा है और काफी मात्रा में देशी- विदेशी पर्यटक हाड़ौती में आने लगे हैं। लेकिन यह अनुपात बहुत कम है, इसके लिए अभी बहुत प्रयास करने की जरूरत है।

जिस गति से होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी महासचिव संदीप पाडिया के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा जो कार्य किया जा रहा है, हम विश्वास दिलाते हैं कि आने वाले समय में हाड़ौती नई डेस्टिनेशन के रूप में राजस्थान व देश का प्रमुख पर्यटक केंद्रों में शामिल होगा।

समारोह के विशिष्ट अतिथि होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह ने कहा कि आज भी अधिकारियों को जानकारी के अभाव में कोई अमल नहीं हो पा रहा है। अधिकारी द्वारा अलग-अलग नियमों के हिसाब से काम किया जा रहा है, जिसकी वजह से होटल व्यवसाईयों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छूटों का लाभ भी नहीं पा रहा है। यूडी टैक्स फायर एनओसी फूड लाइसेंस खाद्य लाइसेंस के नए नियमों में कई नए प्रावधान और छूटे मिली हैं। लेकिन अभी तक अधिकारी पुराने नियमों पर ही कार्य कर रहे हैं।

रणविजय सिंह ने कहा कि होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान इसके लिए जयपुर में मुख्यालयों पर जाकर वार्तालाप करके पूरे राज्य में ऐसी नियमावली एवं छुट के प्रावधान को लागू करने और पूरे राजस्थान में एक समान प्रणाली लागु करने का कार्य करेगा उन्होंने कहा कि पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिए जाने के बाउजुद भी कई तरह की छूटे इस क्षेत्र में निवेश करने वालों को नही मिल पा रही है। समस्त विभागों की पूरी जानकारी का विवरण होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान द्वारा भेजा जाएगा। हम छूटों का पुरा लाभ दिलाने का प्रयास करेंगे।

पर्यटन विभाग कोटा के उप निदेशक विकास पांडे सहायक निदेशक संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि हाड़ौती में पर्यटन धीरे-धीरे बढ़ रहा है। पर्यटन विभाग, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन पर्यटन से जुड़ी संस्थाओं के साथ मिलकर बूंदी महोत्सव, झालावाड़ महोत्सव एवं कोटा महोत्सव जैसे आयोजन कर रहा है। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के प्रयासों से यहां धीरे-धीरे पर्यटन बढ़ने लगा है और निश्चित ही आने वाले समय में इस क्षेत्र मे तेजी से विकास होगा।

उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग से संबंधित जो भी विभागीय कार्रवाई होगी उसको पूरा करने के लिए हम पूरी तरह से कटिबद्ध हैं। पर्यटन विभाग से होटल व्यवसाईयों को किसी भी तरीके कोई परेशानी नहीं आनी दी जाएगी।

इस अवसर पर होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के सलाहकार बोर्ड के निदेशक एवं माहेश्वरी रिर्सोट के डायरेक्टर राजकुमार माहेश्वरी ने कहा कि कोटा में पिछले 6 माह से पर्यटन को लेकर जो कार्य हुए हैं, ऐसे कार्य कभी नहीं हुए और यह निरंतर जारी रहे तो आने वाले समय में हाड़ौती राज्य के पर्यटन का सिरमौर होगा।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के महासचिव संदीप पाडिया ने कहा कि पयर्टन के विकास को लेकर पिछले वर्षों में जो भी खामियां रही और हाड़ौती के पर्यटन का विकास नहीं हो पाया हम उन सभी कमियों को दूर करने के लिए तत्परता से कार्य कर रहे हैं।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के बूंदी ईकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप चांदवानी ने कहा कि आज भी कई विभागों द्वारा इस क्षेत्र से जुड़े लोगों को विसंगतियां पूर्ण नियमावली बताकर भ्रमित किया जा रहा है।

समारोह को दी एस एस आई एसोसियेशन के अध्यक्ष मनीष माहेश्वरी, डॉक्टर कपिल सिद्धार्थ एवं सलाहकार बोर्ड के निदेशक निखलेश सेठी ने भी संबोधित किया ।समारोह का संचालन होटल फेडरेशन के कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता ने किया। धन्यवाद एवं आभार फेडरेशन के सलाहकार बोर्ड के निदेशक अनिल मूंदड़ा ने किया। इससे पूर्व समारोह में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का दुपट्टा, साफा एवं शाल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर अभिन्दन किया गया।

समारोह में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन की बूंदी इकाई से मुख्य सलाहकार महेश पाटौदी, सचिव लोकेश सुखवाल, कोषाध्यक्ष भगवान मंडावरा, उपाध्यक्ष मुकेश श्रृंगी, बांरा से सचिव जगदीश शर्मा व झालावाड़ से अयान खान सहित समस्त पदाधिकारी, सदस्य सलाहकार बोर्ड के निदेशक व दी एसएसआई एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र जैन, जम्बु कुमार जैन, कोटा व्यापार महासंघ के कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार जैन तथा पर्यटन व्यवसाय व व्यापार उद्योग से जुड़े कई प्रतिनिधियों ने भाग लिया।