ऊर्जा मंत्री नागर कल 126 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण

0
10

सीमलिया/कोटा। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर गुरुवार को सीमलिया क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे क्षेत्र में 126 करोड़ से अधिक राशि के विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

ऊर्जा मंत्री के विशेष अधिकारी राजेंद्र नागर ने बताया कि श्री नागर गुरुवार को सुबह 10 बजे पोलाई, मध्याह्न 12 बजे रेलगांव तथा अपराह्न 3 बजे चौमामालियान ग्राम पंचायत में पहुंचेंगे। इस दौरान श्रीनागर बजट घोषणा के अंतर्गत सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा स्वीकृत 55 करोड रुपए की लागत से ढोटी बालाजी की थाक से पावड़ा धोरी सुल्तानपुर निमोदा उजाड़ सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे।

वहीं जनकपुर गढ़ेपान में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वीकृत 55 करोड रुपए की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास करेंगे। साथ ही, जल संसाधन विभाग के द्वारा स्वीकृत 1.69 करोड रुपए की लागत से किए गए डाहड़ा लघु सिंचाई परियोजना के जीर्णोद्धार तथा 1.50 करोड रुपए की लागत से तैयार पोलाई तालाब के निर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगे।

सांसद कोष द्वारा स्वीकृत 9.96 लाख की लागत से ग्राम गिरधरपुरा चौमा मालियान में मुक्तिधाम के विकास कार्य का लोकार्पण करेंगे। वहीं सीएसआर पावर ग्रिड सार्वजनिक निर्माण विभाग के अंतर्गत 25 लाख रुपए की लागत से ग्राम चौमा मालियान में सार्वजनिक सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी करेंगे।

33/11 केवी जीएसएस का करेंगे शिलान्यास
उन्होंने बताया कि मंत्री श्री नागर आरडीएसएस योजना अंतर्गत जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कोटा के द्वारा 2 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से 33/11 केवी सब स्टेशन रामड़ी तहसील दीगोद के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी करेंगे। रामड़ी जीएसएस बनने पर लाइनें छोटी होने व कृषि की लाइन अलग कर देने पर निर्बाध कृषि बिजली मिलेगी व घरेलू बिजली 24 घंटे मिल पाएगी। ट्रांसफार्मर कम जलेंगे, वोल्टेज की समस्या में सुधार होगा व दुर्घटना की संभावनाएं कम होगी। इससे वर्तमान जीएसएस चौमाकोट पर भार कम होगा। वहीं चौमा मालियान, सुहाना, रेलगांव फीडरो के उपभोक्ताओं को भी ट्रिपिंग से राहत मिलेगी।

1 करोड़ से अधिक की लागत से बनेंगे स्कूलों में कक्षा कक्ष
इसके साथ ही समग्र शिक्षा अभियान (शिक्षा विभाग) के अंतर्गत 16.16 लाख रुपए की लागत से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोलाई कलां तथा 41.74 लाख रुपए की लागत से बालिका स्कूल रेलगांव व 29.33 लाख रुपए की लागत से रेलगांव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में तथा 16.16 लाख रुपए की लागत से चौमा मालियान स्कूल में कक्षा कक्षों के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे।