नई दिल्ली। वीवो ने अपनी 5G रेडी Y-सीरीज में नया स्मार्टफोन Vivo Y72 5G लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पिछले हफ्ते ही वीवो एक्स60 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराया था। वीवो वाई30G स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और ऐंड्रॉयड 11 जैसी खासियतें दी गई हैं। आइये आपको बताते हैं वीवो के इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में सबकुछ…
Vivo Y30G: कीमत:वीवो वाई30G स्मार्टफोन की कीमत 1,499 युआन (करीब 16,500 रुपये) है। फोन चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध है। हैंडसेट ऑब्सिडियन ब्लैक, डॉन वाइट और एक्वा ब्लू कलर में आता है।
Vivo Y30G: स्पेसिफिकेशन्स: वीवो वाई30G में 6.51 इंच आईपीएस एलीसीडी पैनल है जिसका रेजॉलूशन 720 x 1600 पिक्सल है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी65 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
वीवो का यह फोन ऐंड्ऱॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड OriginOS 1.0 पर चलता है। फोन का वज़न 191.4 ग्राम है और इसका डाइमेंशन 164.41 x 76.32 x 8.41 मिलीमीटर है।
वीवो वाई30जी में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में रियर पर वर्टिकल डिजाइन वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ-ऑफ-फील्ड लेंसं दिए गए हैं।
वीवो वाई30जी को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है जो 18वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। हैंडसेट में ड्यूल सिम सपॉर्ट, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, माइक्रो-यूएसबी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। फोन में फेस अनलॉक फीचर और किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है।