सैमसंग गैलेक्सी S20 FE 5G फोन भारत में कल होगा लॉन्च, जानें कीमत एवं फीचर्स

0
520

नई दिल्ली। Samsung Galaxy S20 FE 5G स्मार्टफोन भारत में 30 मार्च यानी कल लॉन्च होगा। कंपनी ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए इस जानकारी की पुष्टि की। सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर notift me बटन के साथ एक रजिस्ट्रेशन पेज भी देखा जा सकता है। बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई को पिछले साल सितंबर में 4G और 5G वेरियंट में लॉन्च किया गया था। लेकिन अक्टूबर में सिर्फ 4G वेरियंट ही कंपनी ने भारत में पेश किया।

दक्षिण कोरियाई कंपनी अब भारत में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ गैलेक्सी एस20 एफई का 5G वेरियंट लॉन्च करेगी। जबकि 4G वेरियंट एक्सीनॉस 990 प्रोसेसर के साथ आता है। ट्विटर पर सैमसंग ने बताया है कि गैलेक्सी एस20 FE 5G भारत में मंगलवार, 30 मार्च को लॉन्च होगा और इसी दिन हैंडसेट की बिक्री शुरू हो जाएगी। डिवाइस को खरीदने के इच्छुक लोग सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर जाकर देश में फोन लॉन्च होने के समय नोटिफिकेशन के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी एस20 FE 5G अमेरिका में 699 डॉलर (करीब 51,400 रुपये) की शुरुआती कीमत पर मिलता है।

स्पेसिफिकेशन्स: सैमसंग गैलेक्सी एस20 FE 5G में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 856 प्रोसेसर दिया गया है। फोन ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है और ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड सैमसंग की वन यूआई पर चलता है। हैंडसेट में 6.5 इंच फुल एचडी+ (2400×1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 84.8 प्रतिशत जबकि पिक्सल डेनसिटी 407 पीपीआई है।

स्मार्टफोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है जो अपर्चर एफ/1.8 के साथ 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा अपर्चर एफ/2.2 के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और अपर्चर एफ/2.0 के सा 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए गैलेक्सी एस20 FE 5G में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। सेल्फी कैमरा ऑटो-फोकस सपॉर्ट करता है।

सैमसंग गैलेक्सी एस20 FE 5G में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। लेकिन 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं मिलता। फोन में एक्सीलेरोमीटर, कंपास, फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरोस्कोप, हॉल सेंसर, लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी मौजूद हैं।

बैटरी की बात करें तो स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4500mAh बैटरी दी गई है जो 15वाट फास्ट वायर्ड और वायरलैस चार्जिंग सपॉर्ट करता है। फोन में सैमसंग का PowerShare फीचर भी है। फोन का डाइमेंशन 159.8×74.5×8.4 मिलीमीटर और वज़न 190 ग्राम है।