दिल्ली सर्राफा/ सोना घटकर अब 44,000 के पास, चांदी 587 रुपये महंगी

0
386

नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोने के भाव में 122 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट से सोने का भाव गिरकर 44,114 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सिक्युरिटीज के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर ट्रेंड के चलते घरेलू स्तर पर सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई। गौरतलब है कि सोने का भाव पिछले सत्र में 44,236 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

दूसरी तरफ, घरेलू सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी के हाजिर भाव में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। चांदी के भाव में सोमवार को 587 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई। इस तेजी से चांदी का भाव बढ़कर 65,534 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इससे पहले पिछले सत्र में चांदी 64,947 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ‘न्यूयॉर्क बेस्ड कमोडिटीज एक्सचेंज कॉमेक्स पर सोने की कीमतों में गिरावट के चलते सोमवार को दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 122 रुपये की गिरावट दर्ज की गई।’

सोना वायदा:अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो सोमवार को सोने की वैश्विक वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में गिरावट देखने को मिली। सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.51 फीसद या 8.70 डॉलर की गिरावट के साथ 1689.80 डॉलर प्रति औंस पर और सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.43 फीसद या 7.24 डॉलर की गिरावट के साथ 1693.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

चांदी वायदा : दूसरी तरह चांदी की वैश्विक वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में सोमवार को तेजी देखी गई। कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक वायदा भाव 0.29 फीसद या 0.07 डॉलर की बढ़त के साथ 25.36 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.32 फीसद या 0.08 डॉलर की तेजी के साथ 25.33 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।