Kota Festival: व्यापार महासंघ कोटा महोत्सव में निभाएगा अपनी पूरी भागीदारी

0
32

महासंघ से जुडी संस्थाओं के समस्त व्यापारी एवं उद्यमी साफा धारण करेंगे

कोटा। शहर में 23 से 25 दिसंबर तक होने वाले कोटा महोत्सव को भव्यता प्रदान करने के लिए कोटा व्यापार महासंघ, होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा संभाग एवं कोटा मोटर व्हीकल डीलर्स एसोसिएशन की एक बैठक जिला कलेक्टर कार्यालय पर हुई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि कोटा महोत्सव के आयोजन में कोटा के सभी व्यापारिक एवंऔद्योगिक संस्थानों की संपूर्ण भागीदारी रहेगी। तीन दिवसीय कोटा महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने बताया कि कोटा महोत्सव जन-जन का महोत्सव बनाया जाएगा।

इसके लिए उन्होंने सभी संस्थाओं को आगे आने का आह्वान किया। कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोटा महोत्सव के दौरान 24 दिसंबर को आयोजित हेरिटेज वॉक में शहर के सभी व्यापारी एवं उद्यमी भी अपनी भागीदारी निभाएंगे। उन्होंने जिला कलेक्टर के आह्वान पर कहा कि 24 दिसंबर को सभी व्यापारी उद्यमी एवं आमजन हेरिटेज वॉक में साफा बांधकर शामिल होंगे।

जैन व माहेश्वरी ने जिला कलेक्टर को बताया कि कोटा महोत्सव को नया स्वरूप व आकर्षक बनाने के लिए शहर के सभी व्यापारी एवं उद्यमी अपने-अपने प्रतिष्ठान पर साफा पहनकर आएंगे। कोटा महोत्सव को भव्यता प्रदान करने में अपना सहयोग करेंगे। जिससे कोटा महोत्सव के प्रति आमजन का जुड़ाव होगा और पर्यटन से उभरते हुए कोटा शहर को एक नया संबल मिलेगा। इसके लिए कोटा व्यापार महासंघ शीघ्र समस्त व्यापारिक संस्थाओं के बैठक का आयोजन कर इसे मूर्त रूप देने का प्रयास करेगा।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने फेडरेशन की ओर से घोषणा की कि कोटा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य कार्यक्रमों में बाहर से आने वाले कलाकारों और उनकी टीम को फेडरेशन की ओर से रहने और भोजन की व्यवस्था की जाएगी।

कोटा मोटर व्हीकल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम भाटिया एवं सचिव अनिल मूंदड़ा ने कहा कि संस्था की और से कोटा महोत्सव के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आयोजन में भाग लेने वाले कलाकारों और उनकी टीम को आने-जाने के लिए वाहन उपलब्ध कराये जाएंगे।

होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा कि फेडरेशन कोटा महोत्सव के प्रचार -प्रसार के लिए हाड़ौती के सभी जिलों के पदाधिकारियों को कोटा महोत्सव में शामिल होने एवं देसी विदेशी पर्यटकों को कोटा में भेजने के लिए आमंत्रित करेगा और प्रयास करेगा कि प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा लोग इस महोत्सव को देखने आएं।

साथ ही यहां आने वाले लोग महोत्सव के साथ-साथ कोटा के पर्यटन स्थलों का भी अवलोकन कर सकें। उन्होंने जिला कलेक्टर एवं पर्यटन विभाग द्वारा कोटा महोत्सव को भव्यता प्रदान किए जाने के जो प्रयास किये जा रहे हैं उनकी सराहना करते हुए सभी संस्थाओं से आग्रह किया कि इसमें अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।