रामगंजमंडी/ वायदा मंदा रहने और आवक बढ़ने से धनिया 100 रुपये लुढ़का

0
419

रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में सोमवार को धनिया की आवक बढ़कर 26000 बोरी तक जा पहुंची। एनसीडेक्स पर अप्रैल एवं मई वायदा मंदा रहने और आवक बढ़ने से धनिया के भाव 100 रुपये प्रति क्विंटल लुढ़क गया। कारोबारी सूत्रों के अनुसार बाजार शुरुआत में 100 रुपये की मंदी के साथ खुले थे, जो बाद में बीच-बीच मे कम ज्यादा होकर नीलामी के अंत तक 100 रुपये की मंदी के साथ ही बंद हुए।

लेवाली हल्के चालू व पुराने मालों में आज कमजोर रही। पूरी नीलामी के दौरान बाजार 100 से 150 रुपये के अंतराल में चलते रहे। नीलामी शाम 5 बजे तक चली व बाजार आज ऑल-ऑवर 100 रु की मंदी के साथ हल्की कमजोरी पर बंद हुए। भाव इस प्रकार रहे-

धनिया बादामी 5900 से 6150 रुपये, ईगल 6250 से 6600 रुपये, स्कुटर 6800 से 7200 रुपये, रंगदार 7500 से 10000 रुपये, बेस्ट ग्रीन 11000 से 14000 रुपये, पुराना 5700 से 6200 रुपये प्रति क्विंटल।