माइक्रोमैक्स का पहला 5G फोन और वायरलेस ब्लूटूथ डिवाइस जल्द होंगे लॉन्च

0
436

नई दिल्ली। माइक्रोमैक्स (Micromax) अपना पहला 5G स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। किफायती स्मार्टफोन्स के साथ मोबाइल मार्केट में वापसी करने के बाद माइक्रोमैक्स अब इस साल के आखिर तक अपना पहला 5G फोन और ट्रूली वायरलेस ब्लूटूथ ईयरफोन्स (TWS) लाने वाली है। यह बात माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर ने कही है। इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने बताया, ‘हम अपने पार्टनर्स के साथ 5G प्रॉडक्ट पर काम करने की एडवांस्ड स्टेज पर हैं।’

राहुल शर्मा ने बताया, ‘भारतीय ग्राहकों के बीच 5G फोन्स को लेकर काफी उत्सुकता है और हम इनकी अच्छी डिमांड देख रहे हैं।’ उन्होंने कहा है कि माइक्रोमैक्स बेहद आक्रामक प्राइस प्वाइंट्स पर स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी 7,000-25,000 रुपये की रेंज में स्मार्टफोन लेकर आएगी। शर्मा ने बताया, ‘मार्च आखिर तक एक और प्रॉडक्ट आना चाहिए। अप्रैल के बाद से हर तिमाही में 4-5 प्रॉडक्ट्स लाने का प्लान है और हर 6-8 महीने में हम पोर्टफोलियो को रिफ्रेश करेंगे।’

कंपोनेंट्स की लोकल सोर्सिंग: काउंटरप्वाइंट रिसर्च के मुताबिक, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान माइक्रोमैक्स छह तिमाही में अपने सबसे ज्यादा बाजार हिस्सेदारी पर पहुंच गई। माइक्रोमैक्स की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर भगवती प्रॉडक्ट्स हैंडसेट्स, टेलिविजन सेट्स, एयर कंडीशनर्स और वॉशिंग मशीन की अपनी प्रॉडक्शन कैपेसिटी को दोगुना कर रही है। माइक्रोमैक्स फिलहाल 60-65 फीसदी स्मार्टफोन कंपोनेंट्स की लोकल सोर्सिंग कर रही है। इसके अलावा, कंपनी कैमरा मॉड्यूल और डिस्प्ले असेंबली जैसे अहम कंपोनेंट्स की सोर्सिंग शुरू करने के लिए कई पार्टनर्स के साथ काम कर रही है।

उन्होंने यह भी बताया कि भारत की हैंडसेट इंडस्ट्री साल 2021 में डिस्प्ले असेंबलीज बनाना शुरू कर सकती है। शर्मा ने बताया कि सप्लाई की किल्लत से पार पाने के लिए हम वैकल्पिक स्रोतों को तलाश रहे हैं। लेकिन, यह पूरी मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री के लिए मुश्किल साल होने वाला है।