नई दिल्ली। दिग्गज स्मार्टफ़ोन कंपनी Samsung (सैमसंग) ने आज A-सीरीज के एक और नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी ने Samsung Galaxy A32 5G स्मार्टफोन को थाईलैंड में लॉन्च कर दिया है। इससे संकेत मिलते हैं कि गैलेक्सी A32 5G स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में भी जल्द पेश किया जा सकता है। जैसा कि इस फ़ोन के नाम से पता चलता है कि स्मार्टफोन में 5G सपोर्ट है और यह मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ आता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 चलाता है और 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी डेटा है। आइए आपको बताते हैं इस फ़ोन की कीमत और खास स्पेसिफिकेशन्स..
कीमत: कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी A32 5G की कीमत TBH 9,999 यानी 24,000 रुपये के लगभग रखी है। Galaxy A32 को थाईलैंड में 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ सिर्फ एक वेरियंट में पेश किया गया है। इस फ़ोन को चार रंग में लॉन्च किया गया है जो ब्लैक, ब्लू, वायलेट और व्हाइट हैं।
स्पेसिफिकेशन्स:
- इस स्मार्टफ़ोन में 6.5 इंच LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है।
- सैमसंग के इस फोन को MediaTek Dimensity 720 प्रोसेसर, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के लॉन्च किया गया है।
- फोन Android 11 पर आधारित One UI 3.0 पर काम करता है।
- इस 5G फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
- Galaxy A32 5G में रियर में चार कैमरे दिए गए हैं। इनमें 48MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस, 5MP मैक्रो शूटर और 2MP डेप्थ सेंसर शामिल हैं।
- वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया है।