नई दिल्ली। स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो ने अपने Oppo A15s डिवाइस का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। नए वेरिएंट में 4GB जीबी रैम के साथ 128GB जीबी स्टोरेज दी गई है। बता दें कि कंपनी ने इस फोन को दिसंबर में लॉन्च किया था, और उस समय यह 4GB + 64GB वेरिएंट में लाया गया था। स्टोरेज के अलावा फोन में किसी और प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।
कीमत: अब यह स्मार्टफोन कुल दो वेरिएंट में हो गया है। फोन के नए 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 12,490 रुपये रखी गई है, जिसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से खरीदा जा सकेगा। यह दो कलर ऑप्शन- डायनामिक ब्लैक और फैंसी व्हाइट में मिलेगा। फोन के पुराने 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 11,490 रुपये है।
स्पेसिफिकेशंस: यह स्मार्टफोन 6.52 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें सेल्फी कैमरे के लिए नॉच मिलती है। यह एचडी+ रेजॉलूशन (720×1,600 पिक्सल्स) और 60Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है। फोन में 4 जीबी की रैम, 128 जीबी तक स्टोरेज और MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है। आप चाहें तो माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए ओप्पो ए15 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर कैमरा में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर, और 2 मेगापिकस्ल का डेप्थ सेंसर मिलता है। रियर कैमरा स्क्वायर शेप मॉड्यूल में मिलता है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 4,230mAh की बैटरी मिलती है, जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।