Redmi 9 Power भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

0
797

नई दिल्ली। शाओमी के बजट हैंडसेट Redmi 9 Power ने भारत में एंट्री कर ली है। नए रेडमी 9 पावर में क्वाड रियर कैमरा और वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दी गई है। रेडमी का यह लेटेस्ट फोन MIUI 12 के साथ आता है। गौर करने वाली बात है कि रेडमी 9 पावर पिछले महीने चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 4G का ही रीब्रैंडेड वर्जन है। लेकिन कैमरा, रैम और स्टोरेज का फर्क है। रेडमी का यह फोन सैमसंग गैलेक्सी एम11, वीवो वाई20 और ओप्पो ए53 को टक्कर देगा।

Redmi 9 Power: कीमत व उपलब्धता
रेडमी 9 पावर के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत भारत में 10,999 रुपये है। वहीं 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट 11,999 रुपये में आता है। स्मार्टफोन ब्लेजिंग ब्लू, इलेक्ट्रिक ग्रीन, फेयरी रेड और माइटी ब्लैक कलर में मिलेगा। यह फोन ऐमजॉन व Mi.com पर ऑनलाइन मिलेगा। इसके अलाव मी होम्स, मी स्टूडियोज और मी स्टोर्स पर ऑफलाइन भी उपलब्ध होगा। हैंडसेट की पहली सेल 22 दिसंबर को दोपहर 12 बजे होगी।

Redmi 9 Power: स्पेसिफिकेशन्स
ड्यूल-सिम वाला रेडमी 9 पावर ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12 पर चलता है। फोन में 6.53 इंच फुल एचडी+ डॉट ड्रॉप स्क्रीन है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, अड्रेनो 610 जीपीयू है। फोन में 4 जीबी रैम है। फोन 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

रेडमी 9 पावर में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। रेडमी नोट 4जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया था। रेडमी के इस फोन में आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा हो जो आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) फेस अनलॉक सपॉर्ट करता है।

कनेक्टिविटी के लिए रेडमी 9 पावर में 4जी वीओएलटीई, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, इन्फ्रारेड ब्लास्टर, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। फोन स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आते हैं जो हाई-रेजॉलूशन ऑडियो सटिफाइड हैं। शाओमी ने रेडमी 9 पावर में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर के साथ आता है। हैंडसेट में 6000mAh बैटरी है जो 18वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।

रेडमी 9 पावर रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपॉर्ट करता है और इसमें एनहेंस्ड लाइफस्पैन बैटरी (ELB) टेक्नॉलजी दी गई है। इस हैंडसेट का डाइमेंशन 162.3×77.3×9.6 मिलीमीटर और वजन 198 ग्राम है।