मुंबई। कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में खरीदारी है। बीएसई सेंसेक्स 99.34 अंक ऊपर 40,244.84 पर और निफ्टी 34.45 अंक ऊपर 11,802.20 पर कारोबार कर रहा है। बाजार में ऑटो और बैंकिंग शेयरों में बढ़त है। जबकि आईटी और मेटल शेयरों में गिरावट है।
निफ्टी में कोटक बैंक का शेयर 8% ऊपर कारोबार कर रहा है। एनटीपीसी और श्री सीमेंट के शेयरों 3-3 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं। एशियन पेंट्स और नेस्ले इंडिया के शेयरों में भी 2-2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। अदानी पोर्ट का शेयर 3% नीचे कारोबार कर रहा है। ओएनजीसी और आईओसी के शेयरों में 2-2 फीसदी की गिरावट है। सुबह बीएसई सेंसेक्स 53.58 ऊपर 40,199.08 पर और निफ्टी 39.35 अंक ऊपर 11,807.10 पर खुला था।
इन शेयरों पर रहेगी नजर
- तिमाही नतीजे – मंगलवार को भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, अमारा राजा बैट्रीज, सीएट, कैस्ट्रोल, जेएम फाइनेंशियल अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी।
- एसबीआई लाइफ – सितंबर 2020 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 299.73 करोड़ रुपए रहा, जो सितंबर 2019 तिमाही में 129.84 करोड़ रुपए था। टोटल इनकम 45% बढ़कर 18,458.25 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 12,745.38 करोड़ रुपए था।
- कोटक महिंद्रा – दूसरी तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 26.7% बढ़कर 2,184.48 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक को 1,724.48 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। बैंक के मुताबिक उसका स्टैंडअलोन टोटल इनकम 7,986.01 करोड़ रुपए से बढ़कर 8,288.08 करोड़ रुपए हो गया है।
- एनटीपीसी – सरकारी कंपनी एनटीपीसी ने कहा कि 2 नवंबर को कंपनी की बोर्ड बैठक है। इसमें बायबैक के प्रपोजल पर को भी चर्चा किया जा सकता है। 5. टोरेंट फार्मा – सितंबर तिमाही में फार्मा कंपनी कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 27.04% बढ़कर 310 करोड़ रुपए हो गया है।
सोमवार को बाजार का हाल
कल बीएसई 540.00 अंक नीचे 40,145.50 पर और निफ्टी 162.60 अंक नीचे 11,767.75 पर बंद हुआ था। बाजार में सभी सेक्टर्स में भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे। निफ्टी मेटल इंडेक्स में 3.43% और ऑटो इंडेक्स में 3.26% की गिरावट रही थी। इसके अलावा बैंक इंडेक्स भी 448 अंक नीचे बंद हुआ था।
सोमवार को हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो के शेयर 6-6 फीसदी नीचे बंद हुए थे। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी 1.97 लाख करोड़ रुपए घटकर 158.60 लाख करोड़ रुपए हो गया था।
दुनियाभर के बाजारों में रही गिरावट
सोमवार को दुनियाभर के बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 2.29% की गिरावट के साथ 650.19 अंक नीचे 27,685.40 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 1.61% गिरावट के साथ 188.05 अंक नीचे 11,504.50 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 1.8